काशीपुर। प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन की एक बैठक इफको द्वारा आयोजित की गई जिसमें इफको के एरिया मैनेजर नीरज डोभाल द्वारा किसानों को कृषि की नवीनतम जानकारी दी गई और दवाओं का सही इस्तेमाल कैसे किया जाए, इसके बारे मे विस्तारपूर्वक बताया गया। इफको द्वारा एक बैट्री चालित स्प्रे मशीन एफपीओ और केवीके को दी गई। इस अवसर पर केवीके के केंद्र प्रभारी डा. जितेंद्र क्वात्रा, एफपीओ के अध्यक्ष बलकार सिंह, डा. अजय प्रभाकर, डा. अनिल सैनी, इफको के नीरज डोभाल, डा. नितिन त्रिपाठी, जसवीर सैनी, हरदीप सिंह, विजेन्द्र, कुलवंत सिंह, रवि, प्रमिला, प्रतीक, वीर सिंह आदि उपस्थित थे। उपस्थित किसानों को इफको द्वारा डी-कम्पोजर दवा भी वितरित की गई।