राजीव गौड़ रूद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने आवास पर श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष बनाए गए महेश बब्बर व महामंत्री ओमप्रकाश अरोरा को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया एवं बधाई दी पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि पिछले कई वर्षों से महामंत्री का पद बखूबी संभाल रहे थे। उनकी सादगी का हर कोई कायल है। धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में उन्हें हमेशा अग्रणी देखा जाता है। रुद्रपुर शहर में कोई दुख सुख हो, पांच मंदिर में कोई धार्मिक कार्यक्रम हो या फिर किसी भी परिवार में रस्मपगडी की रस्म हो, उन सभी कार्यों में महेश बब्बर अपना सारा काम छोड़कर उस परिवार का सहयोग करते हैं। हमेशा श्री बब्बर धार्मिक कामो में ही लगे लगे रहते हैं श्री बब्बर सभी से अच्छे तरीके से बात करना, प्यार से समझाकर बात करना उनकी खासियत है। मंदिर में जब तक धार्मिक/सामाजिक कार्य संपूर्ण न हो जाए तब तक महेश बब्बर अन्य किसी भी कार्य को नहीं करतें । इस दौरान पूर्व अध्यक्ष नंदलाल गुड्डी , संजय ठुकराल राजकुमार भुसारी, जगदीश सुखीजा बंटी कोली आदि लोग उपस्थित थे