पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ गणेश उपाध्याय शांतिपुरी नंबर 4 पहुंचे। जहां कैबिनेट मंत्री गन्ना एवं पशुपालन सौरभ बहुगुणा से मुलाकात की

Spread the love

रिपोर्टर राजीव गौड़ रुद्रपुर

पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ गणेश उपाध्याय शांतिपुरी नंबर 4 पहुंचे। जहां कैबिनेट मंत्री गन्ना एवं पशुपालन सौरभ बहुगुणा से मुलाकात की तथा उन्हें अवगत कराया की उनके पिता श्री विजय बहुगुणा के द्वारा सिडकुल सितारगंज से शक्ति फार्म ,शांतिपुरी नंबर चार होते हुए सिडकुल पंतनगर मिलाने के लिए सड़क स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी ।मुख्यमंत्री पद हटने से तुरंत यह रास्ता सड़क खटाई में पड़ गयी थी।साथ ही उन्हें अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में उत्तराखंड के किसानों का गन्ने का ₹480 करोड़ों रुपए का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है जिसमें लगभग 63 करोड रु किच्छा शुगर फैक्ट्री द्वारा विगत 31 जनवरी से भुगतान नहीं हो पा रहा है । किच्छा शुगर फैक्ट्री में आज तक लगभग 41 लाख कुंतल की पिराई हो चुकी है , 4 लाख 25 हजार कुंतल चीनी तैयार हो चुकी है ।तथा विगत वर्षों से काशीपुर शुगर फैक्ट्री 24 करोड़ों व हरिद्वार की इकबालपुर शुगर फैक्ट्री का 115 करोड़ रुपयों का भुगतान नहीं हो पाया है। जबकि हरिद्वार की लक्सर शुगर फैक्ट्री 14 दिनों के अंदर भुगतान करती आ रही है । लगभग 620 करोड रुपयों का भुगतान किसानों का बकाया है ।इसे तुरंत किया जाए ,इतने में मंत्री भड़क कर तुरंत भुगतान करने की झूठी दलीले देने लगे। इस पर डॉ०उपाध्याय ने किसानों की पीड़ा पर गौर करने की बात करते हुए कहा कि किसान कोई भीख नहीं मांग रहा है । यह जिम्मेदारी सरकार की है कि तुरंत भुगतान कराया जाये। आश्चर्यजनक है कि गन्ना मंत्री बहुगुणा जी सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के ही मंत्री नहीं हैं जो सितारगंज शुगर फैक्ट्री का भुगतान किया गया। जब ग्रामीणों ने शान्तिपुरी नंबर 4 से मजार तक की टूटी सड़क को पुनः बनाने की मांग रखी। जिस पर मंत्री जी कहने लगे ओवरलोड को आप लोग रोके, ग्रामीणों का आरोप है कि क्या कैबिनेट मिनिस्टर को यह बात शोभा देती है कि इस प्रकार की बातें आम गरीब जनता से कहे। 40 लाख क्विंटल चीनी उत्तराखंड में तैयार है , लगभग ₹1600 करोड़ रुपयों का व्यवसाय उत्तराखंड में गन्ने का होता है। ऐसे में उत्तराखंड के किसानो की दुर्दशा किसी से छिपी नही है। आने वाले चुनावों में निरंकुश सरकार और उनके मंत्रियों को करारा सबक सिखाया जायेगा।

More From Author

जी-20 समिट को लेकर विदेशी मेहमान रुद्रपुर होते हुए रामनगर पहुंचें

विधायक शिव अरोरा ने धामी सरकार के एक साल पूरा होने पर किया बहुद्देशीय शिविर का शुभारंभ, बोले जनआकांशाओ के अनुरूप रहा सरकार का एक साल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *