पुलिस ने शराब के ज़खीरे के साथ दो व्यक्तियों के गिरफ्तार

Spread the love

पुलिस ने शराब के ज़खीरे के साथ दो व्यक्तियों के गिरफ्तार

काशीपुर। संयुक्त पुलिस टीम ने एक पशु आहार मिल में छापा मार कार्यवाही कर चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार किया है। एक अभियुक्त फरार बताया गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। ज्ञात रहे कि जनपद उधमसिंहनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत अवैध नशे खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है। इस कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए थाना कुंडा और जसपुर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रुप से थाना कुंडा क्षेत्रांर्गत ग्राम भरतपुर स्थित एक पशु आहार मिल के अंदर से अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि टीम ने मौके से कुल 162 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। साथ ही मौहम्मद याकूब पुत्र मंगला निवासी मानपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद तथा विनय पुत्र रामकिशन निवासी थाना कुलफतेहगढ़ तहसील चंदौसी जिला संभल को गिरफ्तार किया है। मौके से पिकप वाहन भी कब्जे में लिया गया है। उन्होंने बताया कि एक सूचना के आधार पर की गई छापामार कार्यवाही में सामने आया है कि उक्त मिल एक नामी वकील की है। पुलिस उसकी भी तलाश में जुट गई है। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी बाजपुर/काशीपुर भूपेन्द्र सिंह भण्डारी, थाना कुण्डा के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल, उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, मनोहर चन्द, होशियार सिंह, हेड कां. अमर सिंह, कां. नरेश चौहान, योगेश चौधरी, मनोज बोरा, चन्द्रशेखर भट्ट, नरेन्द्र सिंह, कुन्दन भौर्याल, राकेश काण्डपाल तथा कोतवाली जसपुर के एसएसआई अनिल जोशी, एसआई सुरेन्द्र प्रताप सिंह, हेड कां. उपेन्द्र यादव, कां. राजकुमार, ज्ञानेन्द्र कुमार, जमशेद अली, कपिल ओली आदि थे।

More From Author

उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने डेंगू की रोकथाम तथा आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अन्तर्गत किये जा रहे

दिव्यांगों को तीन ट्राईसाईकिल वितरण की l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *