पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक शख्स को किया गिरफ्तार
काशीपुर। थाना आईटीआई अंतर्गत पैगा पुलिस चौकी की टीम ने 62 पाउच में पैक लगभग 28 लीटर कच्ची शराब समेत एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत चौकी पैगा की टीमज्ञने राजवीर पुत्र स्व. महावीर निवासी बांसखेड़ाकला को एक सफेद रंग के कट्टे में रखी 62 पाउच में पैक लगभग 28 लीटर कच्ची शराब सहित बांसखेड़ा पुल के नीचे से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार,
का. अमित राणा व जितेंद्र राय थे।