पुलिस को मिली बड़ी सफलता चीतल के 5 सिंह और 6 किलो से ज्यादा गांजा बेचने ले जा रहे युवकों को धर दबोचा SSP ने किया खुलासा

Spread the love

रुद्रपुर।एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने किया प्रेस कान्फ्रेस कर बड़ा खुलासा । जनपद उधमसिंह नगर की एस ० ओ ० जी टीम को जनपद क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । जिस क्रम में एसपी काशीपुर व क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निर्देशन में प्रभारी एस ० ओ ० जी ० के नेत्रत्व में एस ० ओ ० जी ० की टीम द्वारा बाजपुर पुलिस के साथ मिलकर चैकिंग के दौरान बरहेनी चौराहे से बन्नाखेड़ा को जाने वाली सड़क मो ० सा ० सवार 02 सन्दिग्ध व्यक्तियों को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया । जो मौके से भागने का प्रयास करने लगे तो दोनों को रोककर तलाशी ली तो मो 0 सा 0 चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम मेहरबान सिंह रावत पुत्र गोपाल सिंह निवासी गढ़वाल सभा के पास जसपुर खुर्द थाना आई 0 टी 0 आई 0 जनपद उधमसिंह नगर व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मेहन्दी हसन पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गड्डा कालोनी काशीपुर थाना काशीपुर जनपद उधमसिंह नगर बताया । दोनों के पास से एक प्लास्टिक का कट्टा बरामद हुआ जिसकी तलाशी में प्रति बन्धित वन्य जीव प्राणी चीतल के 05 जोड़ी सींग व 06 किलो 80 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ । पूछताछ में उक्त लोगों द्वारा उक्त सींग व गांजा पौड़ी गढ़वाल के घुमाकोट क्षेत्र से काशीपुर व बाजपुर क्षेत्र में बेचने हेतु लाने की बात कबूली । मौके पर वन विभाग के कर्मचारियों को सींग की तस्दीकी हेतु बुलाया गया , जिनके द्वारा उक्त बरामदा सींग प्रतिबन्धित चीतल के होने की पुष्टि की । बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्तगण के विरुद्ध कोतवाली बाजपुर में FIR NO . 328/2022 धारा 8/20 NDPS ACT व धारा 9/39/51 वन्य जीव संरक्षण अधि 0 1972 बनाम मेहरबान सिंह आदि पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त – 1. मेहरबान सिंह रावत पुत्र गोपाल सिंह निवासी गढ़वाल सभा के पास जसपुर खुर्द थाना आई ० टी ० आई ० जनपद उधमसिंह नगर 2. मेहन्दी हसन पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गड्डा कालोनी काशीपुर थाना काशीपुर जनपद उधमसिंह नगर । बरामद माल – 1. प्रति बन्धित वन्य जीव प्राणी चीतल के 05 जोड़ी सींग 2.06 किलो 80 ग्राम अवैध गांजा 3. एक अदद मो 0 सा 0 संख्या UK18M- 9293 होण्डा साईन पुलिस टीम में सुश्री वन्दना वर्मा क्षेत्राधिकारी बाजपुर , उ 0 नि 0 श्री कमलेश भट्ट प्रभारी एस ० ओ ० जी ० उधमसिंह नगर , उ 0 नि 0 प्रदीप कोहली कोतवाली बाजपुर , कानि ० कुलदीप सिंह , कानि ० गिरीश काण्डपाल , कानि ० प्रदीप कुमार , कानि ० दीवान बोरा ( एस ० ओ ० जी

More From Author

नगर निगम ने 15 दुकानों का काटा चालान मिली थी सिंगल यूज पॉलीथिन

पढिए..रुद्रपुर के फेमस मेट्रोपोलिस मॉल में स्पा सेंट्रो पर पुलिस की छापेमारी से मचा हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *