पार्किंग यार्ड में चेसिस से बैटरा चोरी की जानकारी लेती पुलिस

Spread the love

पार्किंग यार्ड में चेसिस से बैटरा चोरी की जानकारी लेती पुलिस

दिनेशपुर। एक दर्जन बदमाशों ने देर रात को नेतानगर मे स्थित जोहल कैरियर प्रा० लि० की पार्किंग यार्ड में घुसकर सुरक्षा गार्ड को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। बदमाशों ने यार्ड में खड़ी अशोक लिलेंड की नौ चेसिस से 18 बैटरा निकालकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
यार्ड के सिक्योरिटी इंचार्ज मिलक स्वार रामपुर निवासी रईस अहमद ने शनिवार को पुलिस को दी तहरीर में कहा कि शुक्रवार की रात एक बजे के करीब 12-13 बदमाश दक्षिणी छोर की दीवार को फांदकर यार्ड में घुसे और वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड मुश्ताक के साथ मारपीट की और उसे बंधक बना लिया। बदमाशों ने अशोक लिलेंड की नौ चेसिस से 18 बैटरा निकाल लिए और दीवार फांदकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली।थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल दो संदिग्ध को हिरासत लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

More From Author

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपराध और अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार  पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था   क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर  के दिशा-निर्देशन मे  प्रभारी निरीक्षक  के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस टीम द्वारा वाछीत अभियुक्तो के विरुद्द कार्यवाही करते हुए

जिला जु-जित्सू एसोसिएशन ने किया कमल सिंह को सम्मानित। कमल की मेहनत और संघर्ष की कहानी सभी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है भारत भूषण चुघ, अध्यक्ष, जिला जु-जित्सू एसोसिएशन।

डी-बाली ग्रुप की डायरेक्टर उर्वशी दत्त बाली ने बच्चों के सा मिलकर शनि देव मंदिर की साफ सफाई

ए.एल.सी के प्रयासों से मिला श्रमिको का रुका वेतन समझोते के बाद भी बडवे इंजीनियरिंग वर्कर्स नही दे रहा था वेतन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *