पढिए..रुद्रपुर के फेमस मेट्रोपोलिस मॉल में स्पा सेंट्रो पर पुलिस की छापेमारी से मचा हड़कंप
रुद्रपुर। शहर स्थित मॉल में बने स्पा सेंटरों पर पुलिस ने छाापा मारा है। जहां खामियां मिलने पर पुलिस ने स्पा सेंटरों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की है। बता दें रुद्रपुर स्थित मॉल में आज पुलिस टीम ने स्पा सेंटरों पर छापेमारी की कार्यवाही की है। जिसमें मॉल के तृतीय तल पर स्थित सेवन स्काई स्पा सेंटर, हल्क यूनिसेक्स स्पा सेंटर, मेलोडी यूनिसेक्स स्पा व एक अन्य स्पा सेंटर पर छापेमारी की। जिसमें सारे दस्तावेजों को जांचा गया और आवश्यक कार्यवाही भी की गई। जानकारी देते हुए सीओ ऑपरेशन परवेज अली ने बताया कि स्पा सेंटरों के खिलाफ काफी शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिसके तहत आज पुलिस टीम ने रुद्रपुर के मॉल स्थित स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। जहां मॉल के तृतीय तल पर स्थित सेवन स्काई स्पा सेंटर, हल्क यूनिसेक्स स्पा सेंटर, मेलोडी यूनिसेक्स स्पा व एक अन्य स्पा सेंटर पर जांच की गई। जिसमें दस्तावेजों को लेकर कुछ खामियां मिली हैं। जिसपर स्पा सेंटरों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की जा रही है।