रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर मतदान शुरू हो गया है। भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच छात्र छात्राओं ने मतदान के लिये कतार लगे है । जहां आईडी कार्ड व फीस स्लिप की जांच के बाद मतदाताओं को कॉलेज परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है। जिसके बाद छात्र छात्राओं द्वारा अपने प्रिय प्रत्याशी को वोट देकर अपना प्रतिनिधि चुना जाएगा। आपको बता दें महाविद्यालय में 7000 से अधिक छात्र अध्यनरत हैं जो अपने मत का इस्तेमाल कर अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। छात्र संघ चुनाव में कुल 11 पदों पर 23 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किया था। जिसके बाद सचिव प्रत्याशी मयंक माटा का नामांकन खारिज हो गया था। अभी 22 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 7 हजार से अधिक छात्र करेंगे।