पढ़िए..उधम सिंह नगर में छट पूजा के दिन एक युवक का परिवार की खुशहाली के लिए 12 घंटे तक पानी में नंगे पैर खड़ा रहना देखे VEDIO
ईश्वर को मनाने का अनोखा तरीका
अभिषेक वर्मा
उधम सिंह नगर के दिनेशपुर छठ घाट पर एक व्यक्ति अपनी परिवार की खुशहाली के लिए सूर्य अस्त से लेकर सूर्य उदय तक कुलना नदी में गंगा देवी से मन्नते मांगते हुए नदी के अंदर नंगे पैर प्रसाद लेकर 12 घंटा रात भर खड़ा रहा दिनेशपुर वार्ड नंबर 9 के अभिषेक शर्मा अपनी परिवार की खुशीआली व गृह क्लेश को दूर करने के लिए गंगा देवी से मन्नते मांगते हुए कहां है कि हमेशा घर में लड़ाई झगड़ा होता रहता है घर पर क्लेश कम हो इसके लिए छठ पूजा के उपलक्ष में देवी देवताओं के अलावा गंगा देवी से मन्नते मांगा है