पंतनगर विश्वविद्यालय में बाहय सेवादाता के माध्यम से कार्यरत लेखाकर्मियों ने आज पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के आवास पहुंचकर ज्ञापन सौंपा!

Spread the love

पंतनगर / रुद्रपुर:-सौपे गए ज्ञापन में लेखाकर्मियो के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को बताया कि सभी निकाले गए बाहय सेवादाता लेखाकर्मी विगत 15 से 20 वर्षो से अधिक समय से विभिन्न विभागों में कार्यरत थे, विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी आउटसोर्स लेखाकर्मियो को विगत 1अप्रैल से हटा दिया गया है, पुनः वापस रखे जाने के लिए सभी आउटसोर्स लेखाकर्मी आंदोलनरत है!

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला से ज्ञापन देने वाले सभी बाहय सेवादाता लेखाकर्मियों ने पुनः कार्य पर रखवाने हेतु निवेदन किया! पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि विगत दिनों कृषि मंत्री गणेश जोशी के पंतनगर दौरे के दौरान भी उनकी समस्याओं को मंत्री जोशी से अवगत कराया था जिस पर मंत्री गणेश जोशी ने पंतनगर विश्वविद्यालय की कुलपति को निर्देशित भी किया था, इस संबंध में पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति से टेलिफोनिक वार्ता कर उक्त समस्या का समाधान करने हेतु संबंधित को निर्देशित करने को कहा! ज्ञापन देने वालों में सतीश कुमार, नवनीत कुमार बूढ़ानी, दीपक कुमार, विनोद कुमार, सत्येंद्र कुमार, रवि मिश्रा, रवि वर्मा, गिरीश जोशी, मनोज कुमार, अरनव सिंह, निशा दुबे, सतीश प्रकाश चंद्र, राकेश, विजय कुमार, प्रदीप यादव, शुभम कुमार, अर्चना मिश्रा, अभिषेक कुमार सिंह, मोहम्मद, वसीम अहमद, वासुदेव सिंह थे!

More From Author

टुबड़ी पूजा के लिए बनेंगे स्थाई घाटः विकास शर्मा  टुबड़ी पूजा के लिए महापौर ने किया घाटों का निरीक्षण -पूजा के लिए सभी व्यवस्थायें पूर्ण करने के दिये निर्देश

सम्मान, सौहार्द और प्रेरणा का क्षण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत करतीं आईजी रिद्धिम अग्रवाल कुमाऊँ की धरती पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का आगमन, उत्तराखंड के लिए गौरव का क्षण- रिधिम

मल्टीस्टोरी पार्किग की सौगात देने के लिये विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार , भव्य दिव्य कार्यक्रम की सफलता के लिये कार्यकताओ का किया धन्यवाद

भव्य समारोह के बाद विधिवत रूप से मेयर की कुर्सी पर विराजमान होंगे रामपाल सिंह : धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *