नाननी राहिश अहमद निवासी वार्ड नंबर 12 शास्त्री नगर ट्रांजिस्टर कैंप रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर की निवासी है मेरी पुत्री साहिमा उम्र 17 वर्ष मेरी पोती साजिया उम्र 7 वर्ष बिना बताए कहीं घर से चले गए हैं 17 3.2024 को शाम लगभग 4:00 बजे आसपास में मालूम किया रिश्तेदारों में छानबीन की मगर उन दोनों बच्चों का कोई पता नहीं चला हर और ठक्कर घर वालों ने थाना ट्रांजिस्टर में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई फोन नंबर 9528529685नानी पत्नी श्री रईस अहमद वार्ड नंबर 12 शास्त्री नगर ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर का निवासी है
प्रथनी की पुत्री साहिला उम्र 17 वर्ष मेरी पोती साजिया उम्र 7 वर्ष जो की 17 3.2024 को शाम लगभग 4:00 बजे बिना किसी को बताएं दोनों ही कहीं चली गई है उसे मैं घर के आसपास रिश्तेदारों के पास भी पूछताछ किया पर उन दोनों का कोई भी पता नहीं चल पाया किसी के चलते 22 तारीख को थाना ट्रांजिट कैंप में गुमशुदा की की शिकायत दर्ज कराई