देहरादून। दून में गुरुवार सुबह आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी अभी भी जारी है
तीन दिन और कार्रवाई जारी रह सकती है
दून में आयकर विभाग की छापेमारी तीन दिन और चल सकती है। इस टीम में मेरठ, देहरादून, आगरा, कानपुर, नोएडा और अलीगढ़ शाखा के अफसर शामिल है। शुक्रवार को भी दून में कई जगहों पर छापेमारी हो सकती है। संभवत: शनिवार को ‘कार्रवाई पूरी हो जाएगी।
ऋषिकेश में दो व्यवसायियों के आवास-प्रतिष्ठान पर
आयकर की होटल से स्कूल तक कार्रवाई
देहरादून। दून में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई से यहां बड़े बिल्डर व्यापारी और निवेशकों में हड़कंप मचा हुआ है। इससे एक बात साफ है कि उत्तराखंड में निवेश के नाम पर बड़ा खेल हो रहा है। और वित्तीय गडबडिया की जा रही हैं। हैरानी की बात है कि इसमें बड़े स्कूलों का नाम भी सामने आ रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, सहारनपुर के जिन मेहता ब्रदर्स से कार्रवाई की शुरुआत हुई। उन्होंने दस साल में बहुत बड़ा कारोबार खड़ा किया। उत्तराखंड में भी इनका रियल एस्टेट में भारी निवेश बताया जा रहा है। इस पूरे प्रकरण में कई कारोबारियों के नाम सामने आए है। आने वाले दिनों में भी आयकर छापे पड़ सकते हैं।