देखिए…कल रात आयी आंधी तूफान में इस जगह गाड़ी के ऊपर गिरा पेड़ गाड़ी हुई चकनाचूर

Spread the love

रुद्रपुर।कल रात आई आंधी तूफान में गांधी पार्क में एक विशालकाय पेड़ भरभरा कर गिर गया जिसकी चपेट में आने से दो कारें चकनाचूर हो गई ।जिससे वहां हड़कंप मच गया ।वहां खड़े लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई ।सूचना मिलने पर बाजार चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी दी ।गौरतलब है कि गत रात्रि शहर में भीषण आंधी तूफान और बरसात आएगी ।जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था ।आज दोपहर गांधी पार्क गेट के समीप विशालकाय पेड़ भरभरा कर गिर गया जिसकी चपेट में आने से कार संख्या uk 06 ay 4238 और uk06 64910 चपेट में आ गई जिससे दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई भी कार चालक वहां मौजूद नहीं था गांधी पार्क में कार चालकों ने कार खड़ी करने का स्टैंड बना रखा है जहां दर्जनों की संख्या में कार्य खड़ी होती हैं इस हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी में

More From Author

दिल्ली में झगड़े के बाद सड़क पर महिला से मारपीट, फिर कार से घसीटा; 3 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

Breking news : – भाजपा हाईकमान ने किया सीएम धामी को चंपावत चुनाव प्रत्याशी किया घोषित,कांग्रेस और अन्य से कौन होंगे उम्मीदवार जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *