तेज ध्वनि एवं पटाखा फोड़ने वाली बुलेट मोटरसाइकिल पर चला पुलिस का डंडा
रुद्रपुर।यातायात निदेशालय देहरादून उत्तराखंड व एसएसपी उधमसिंहनगर महोदय के निर्देशानुसार यातायात पुलिस एवं सीपीयू द्वारा रेट्रो साइलेंसर इस्तेमाल करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत सीपीयू व ट्रैफिक पुलिस द्वारा तेज ध्वनि एवं पटाखा फोड़ने वाली बुलेट मोटरसाइकिल की चेकिंग की गई एवं उनके खिलाफ एमबी एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।