टेंपो यूनियन के लोगों ने दिया सिडकुल चौक में धरना इस कारण

Spread the love

राजीव गौड़ रुद्रपुर ।टेंपो स्टैंड के अंदर कई वर्षों से अवैध रूप से पैसों की वसूली चल रही है लोगों ने आरोप लगाया जब से विधायक शिव अरोड़ा के बनने बाद शिव अरोड़ा के गुर्गे अवैध रूप से टेंपो स्टैंड में वसूली का कार्य कर रहे हैं और जो पैसे नहीं देते उनके संग मारपीट कर रहे हैं । कल टेंपो स्टैंड में यूनियन के दो लोगों को बहुत बुरी तरह से मारा गया जब ₹20 की पर्ची ₹30 में बिना बताए लोगों से वसूली किया जाता और बिना किसी परिचय के अवैध रूप से वसूली की जा रही थी जिसका विरोध करने पर विधायक शिव अरोड़ा के नाम लेकर उनके गुर्गों ( भाजपा कार्यकर्ता ) ने टेंपो चालकों के साथ मारपीट की और कुछ लोगों को गंभीर चोट आई जिनमें से इकबाल सिंह और कमलेश सरकार है। सीओ भरद्वाज में आकर टेंपो चालकों को आश्वासन दिया कि आज के बाद कोई भी अवैध वसूली नहीं की जाएगी और कोई भी अवैध वसूली करता है तो उसकी जानकारी हमें दें। और 2 दिन के अंदर यूनियन के अध्यक्ष का बदलाव किया जाएगा जो यूनियन के टेंपो चालक की चयनित करेंगे सुब्रत विश्वास ने कहा कि अगर आगे यूनियन या टेंपो चालकों से कोई भी पैसे की वसूली की जाती है किसी नेता के द्वारा तो इसका जिम्मेदार शासन और प्रशासन होगा फिर रुद्रपुर के अंदर आंदोलन के लिए टेंपो चालक मजदूर , किसान मजबूर होंगे ।

More From Author

सुपोषण परियोजना के अंतर्गत पोस्टर, निबन्ध एवं स्लोगन प्रतियोगिता

सीएम धामी ने प्रख्यात कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *