जिला पूर्ति कार्यालय में शिकायतकर्ता पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी

Spread the love

राजीव गौड़ रुद्रपुर पूर्ति निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अधिकारियों को शिकायत
रुद्रपुर। जिला पूर्ति कार्यालय में शिकायतकर्ता को पूर्ति निरीक्षक द्वारा गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी व एसपी को प्रार्थना पत्र देखकर दोषी पूर्ति निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है उल्लेखनीय है कि पत्रकार मुकेश कुमार द्वारा पूर्ति निरीक्षक हीरा बल्लभ जोशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एक शिकायती पत्र सौंप कर जांच की मांग की गई थी जिससे पूर्ति निरीक्षक बौखला गया आज पत्रकार मुकेश कुमार किसी काम से जिला पूर्ति कार्यालय गया तो जिला पूर्ति अधिकारी तेजबलसिंह के सामने ही पूर्ति निरीक्षक हीरा वल्लभ जोशी ने मुकेश को गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और परिवार सहित खत्म करने की चेतावनी देते हुए मारपीट करने का प्रयास किया पत्रकार मुकेश कुमार द्वारा इसकी शिकायत जिलाधिकारी उपजिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कर कार्रवाई की मांग की गई है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी शहर को सौंपी है आपको बताते चलें कि उधम सिंह नगर में लंबे समय से डटे पूर्ति निरीक्षकों पर घोटालों के आरोप में माननीय उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका भी चल रही है और हीरा वल्लभ जोशी जब किच्छा में पूर्ति निरीक्षक के पद पर तैनात थे तब इनके ऊपर जांच में दोष सिद्ध हुआ था और लाखों रुपए की वसूली के आदेश हुए हैं जो मामला अभी भी मंडलायुक्त कार्यालय में विचाराधीन है उसके बाद भी पूर्ति निरीक्षक हीरा बल्लभ जोशी अपनी बदतमीजी और कारगुजारी से बाज नहीं आ रहे हैं

More From Author

ब्रेकिंग न्यूज : जिले के कप्तान मंजू नाथ टीसी ने किए दो दर्जन से भी ज्यादा पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर 

एसएसपी ने दिए डिजिटल वॉलिएंटर्स आवश्यक दिशा निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *