जसपुर क्षेत्र में हुई हत्या का ऊधम सिंह नगर पुलिस ने किया खुलासा। शराब पीकर हुए आपसी विवाद में की गई हत्या। आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त सामग्री बरामद

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

जसपुर क्षेत्र में हुई हत्या का ऊधम सिंह नगर पुलिस ने किया खुलासा।

शराब पीकर हुए आपसी विवाद में की गई हत्या।

आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त सामग्री बरामद

दिनांक 02/12/23 को वादी लोकेन्द्र कुमार की तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में मु0 एफ0आई0आऱ0 न0- 476/23 धारा 304 भा0द0वि0 बनाम सतीश पंजीकृत किया गया था, व तहरीर किया गया था की दिनांक 01/12/23 को फाईव स्टार ईंट भट्टा ग्राम बहेडी उमरपुर धर्मपुर स्वामी शहजाद द्वारा फोन कर सूचना दी, के उसके पिताजी हरपाल सिहं का शव कटे हालत में मिट्टी में दबा पडा मिला है , शव मिलने के उपरान्त वादी द्वारा बताया गया की उसके पिताजी को आखरी बार सतीश उर्फ कलुवा पुत्र बाबु राम निवासी अंगदपुर थाना जसपुर के साथ शराब पिते देखा गया था ।
उपरोक्त घटना के अनावरण के लिए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिहनगर द्वारा आदेश निर्देश दिये गये थे व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर , व क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतू 05 टीमो का गठन किया गया था । कोतवाली जसपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए नामजद अभियुक्त सतीश को ठाकुरद्वारा रोड पेट्रोल पम्प के पास से दिनांक 03/12/2023 को समय 14.30 बजे गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो सतीश द्वारा बताया गया की हरपाल सिहं को वह 20-25 सालो से जानता है दोनो साथ में ईंट भट्टे पर काम करते थे दोनो गहरे दोस्त थे , ओऱ दोनो साथ में बैठकर शराब पिते थे । दिनांक 30/11/23 को दोनो ने एक साथ शराब पी , शराब पिते –पिते दोनो का आपस में झगडा हो गया था, झगडे के दौरान सतीश ने ईंट व लिपटिस के डन्डे से हरपाल सिहं पर वार किया जिससे हरपाल सिहं गिर गया , पहले सतीश ने हरपाल सिहं को जगाने की कोशिश की लेकिन जब सतीश को लगा की हरपाल सिहं मर गया है तो डर के कारण हरपाल सिहं ने फावडे से गड्डा खोदकर हरपाल सिहं को मिट्टी में दबाने का प्रयास किया ओर मौके से भाग गया । अभियुक्त सतीश की निशानदेही पर घटनास्थल से लिपटिस का डन्डा, एक अद्द ईंट, एक फावडा, बरामद कर मुकदमा उपरोक्त में धारा 201 भा0द0वि0 की बढोतरी की गई ।

बरामदगी-
1- एक आला कत्ल लिपटिस का डन्डा खुन आलूदा
2- एक आला कत्ल ईंट खुन आलूदा
3- एक अद्द् फावडा
4- एक काली रंग की पैन्ट (अभियुक्त सतीश द्वारा घटना के दौरान पहनी हुई )
5- एक अद्द कमीज खून आलूदा (अभियुक्त सतीश द्वारा घटना के दौरान पहनी हुई )
6- मृतक के खून आलूदा कपडे व खून आलूदा मिट्टी ,सादा आलूदा मिट्टी आदि ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
सतीश उर्फ कलुवा पुत्र बाबु राम निवासी अंगदपुर थाना जसपुर उम्र- 50 वर्ष

More From Author

उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा बरामद किए गये करीब 500 मोबाइल फोन बरामद किए गये मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपए। अपना खोया मोबाइल पाकर काफी खुश नजर आये नागरिक।

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्माण दिवस पर माल्यार्पण करते भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार साथ में वरिष्ठ समाजसेवी ब पत्रकार गोपाल सिंह गौतम, सुरेश सागर