जबरन धर्मांतरण कराने वालों पर होगी कार्यवाई, प्रदेश सरकार ने महिलाओं का सदैव किया सम्मान -वीरेंद्र बिष्ट

Spread the love

प्रदेश प्रवक्ता भाजपा वीरेन्द्र बिष्ट ने भाजपा जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया। उन्होंने वार्ता के दौरान कहा देश मे करिश्माई नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सहित जहां जहां सरकार है वहाँ बहुत तेज गति से विकास कार्य हो रहे हैं उसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन्नत उत्तराखंड के संकल्प पर खरा उतरते हुए बहुत तेज गति से आगे बढ़ रहा है बिष्ट ने कहा हमारी प्रदेश सरकार लगातार प्रदेश हित में चाहे वो समान नागरिक संहिता की बात हो या फिर हाल ही में धर्मांतरण पर विधानसभा में लाये गये कठोर कानून से समाज धर्म की रक्षा के लिये महत्वपूर्ण कदम साबित होगा हमारी सरकार ने इसमें तीन वर्ष से दस वर्ष तक सजा के प्रावधान के साथ पीड़ित पक्ष को दस लाख तक के मुआवजे को यह अपराध करने वाले पक्ष से वसूल के दिया जायेगा। जिससे ऐसे सोच ऐसे सुनियोजित एजेंडे चलाने वाले समाज विरोधी धर्म विरोधी लोगो के ऊपर नकेल कसने के लिये यह कानून बहुत महत्वपूर्ण कदम है। वही वीरेंद्र बिष्ट ने कहा हमारी सरकार सदैव महिला हेतिषी रही है उसमें अभी हाल ही में विधानसभा चुनाव में भी हमने काफी सारी महिलाओं को टिकट दिया और आज विधानसभा अध्यक्ष से लेकर सरकार में महिला महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है । राज्य आंदोलन की लड़ाई हो या फिर राज्य में खटीमा गोली कांड से लेकर हर क्षेत्र में योगदान रहा है। हमने सरकार नोकरी में महिलाओं के हितों को सुरक्षित रखते हुए महिला क्षेतिज आरक्षण विधानसभा में लाने का कार्य किया है। वही कांग्रेस सिर्फ महिलाओं के नाम सिर्फ राजनैतिक रोटी सेकने का कार्य करती आई है । इनका महिलाओं के प्रति दोहरा चरित्र किसी से छिपा नही है । वही प्रदेश की धामी सरकार भ्रष्टाचार से लेकर विकास कार्यो में लगातार गम्भीरता से कार्य रही है निश्चित रूप से धामी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के प्रति विकास की सोच को आगे ले जाने का कार्य कर रहे हैं। वीरेंद्र बिष्ट ने कहा हमारी सरकार में हर वर्ग का सम्मान करने का कार्य किया है जो हर क्षेत्र में धरातल पर नजर आ रहा है दूर दराज के क्षेत्रों में भारत सरकार से लेकर राज्य सरकार की योजनाएं धरातल पर नजर आ रही है। बिष्ट ने कहा 2025 तक उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में लगातार कार्य हो रहा है। इस दौरान जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, मेयर रामपाल, जिला उपाध्यक्ष अमित नारंग, राकेश सिंह, सुरेश कोली, मयंक कक्कड़, सुनील यादव, बिट्टू चौहान, राधेश शर्मा, रामप्रकाश गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे।

More From Author

खटीमा महाविद्यालय में हुआ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

पढ़िए …प्रदेश में आईएएस और पीसीएस के कार्य में बदलाव कीन्हे मिली कौन सी जिम्मेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *