चुकटी देवरिया में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन
विज्ञान संगोष्ठी में 27 विद्यालय के 53 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया
रुद्रपुर राजकीय इण्टर कालेज चुकटी देवरिया में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह ग्राम प्रधान रणजीत सिंह नगरकोटी, प्रधानाचार्य आमोद सक्सेना द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक विज्ञान समन्वयक विनीता जगदीश चौधरी द्वारा विज्ञान संगोष्ठी “श्री अन्न -एक मूल्यवर्धित पौष्टिक अथवा भ्रांति आहार” के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई
कार्यक्रम में 27 विद्यालयों के 53 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में गजेंद्र सिंह सिकरवार , सुनीता माहेश्वरी, दीपिका राज उपस्थित रहे
जिला विज्ञान समन्वयक प्रेम चंद्र ने परिणाम की घोषणा कर जनपदीय विज्ञान संगोष्ठी के बारे में जानकरी दी गई
विज्ञान संगोष्ठी में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रुद्रपुर के शुभम सिंह ने प्रथम व इसी विद्यालय के ललित मोहन सनवाल ने तृतीय,राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शांतिपुरी की मीनाक्षी जोशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया
अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर विजेताओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रधानाचार्य आमोद सक्सेना द्वारा अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया
इस अवसर पर अमीर उद्दीन ,अनिल कुमार टम्टा,भावना,निधि वर्मा,सपना जोशी,देवेन्द्र सिंह रौतेला,कल्पना यादव,नीतू सिंह, एम एस माथुर, दिनेश चंद्र गहतोड़ी,यामिनी,अमरदीप, राजीव पाठक,विजय कुमार, ललित कुमार सतवंत कौर,जी एल आगरी, सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम का सञ्चालन राम मिलन सरोज ने किया