चार साहिबजादों की याद में बनाये गये चौक का केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्राी अजय भट्ट ने किया लोकार्पण

Spread the love

रूद्रपुर। नगर निगम द्वारा वार्ड नंबर 38 आवास विकास में दशमेशनगर गुरूद्वारे के पास चार साहिबजादों की याद में बनाये गये चौक का केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्राी अजय भट्ट, विधायक शिव अरोरा और मेयर रामपाल सिंह ने संयुक्त रूप से पर्दा हटाकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर अरदास की गयी और लंगर भी बांटा गया।
कार्यक्रम में पहुंचने पर मेयर रामपाल सिंह सहित गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के लोगों ने केन्द्रीय मंत्री भट्ट को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने कहा कि चार साहिबजादों की याद में चौक का निर्माण कराकर नगर निगम ने ऐतिहासिक काम कराया है। सभी को चार साहबजादे चौक पर लिखी साहिब जादो की जीवन गाथा को अवश्य पढ़ना चाहिए। उनहोंने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा का निर्माण किया। उनके चार बेटों अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह, फतेह सिंह को मात्र 19 वर्ष की आयु से पहले मुगल सेना द्वारा शहीद किया गया था। उनकी शहादत को भुलाया नहीं जा सकता। सिख धर्म गुरु गोबिंद सिंह जी के शहीद पुत्रों को उनकी वीरता और बलिदान के लिए जाना जाता है और उन्हें “चार साहिबजादे” के रूप में आज भी लोग याद करते हैं। अपने धर्म के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले चार साहिबजादों ने पूरे समाज को सीख दी थी। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सिख समाज ने समय समय पर देश के लिए अपना त्याग और बलिदान दिया हैं। आज भी सिख समाज देश और समाज की सेवा में सबसे आगे हैं नगर निगम द्वारा कराया गया यह निर्माण कार्य ऐतिहासिक है और हमें चार साहबजादे चौक पर लिखी साहिब जादो की जीवनी को पढ़ कर उनकी कुर्बानी को हमेशा याद रखना चाहिए उनकी सेवा से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए ।
इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि चार साहिबजादों की याद में चौक का निर्माण उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि सिखों के दसवें गुरु श्री गुरू गोविंद सिंह जी के चार साहिजादों की बहादुरी और कुर्बानी इतिहास में दर्ज है। चार साहिबजादों ने सिख धर्म की रक्षा के लिए खुद की जान तक कुर्बान कर दी। लेकिन मुगलों के सामने वे झुके नहीं और न तो उन्होंने अपना धर्म बदला। ऐसे महान बलिदानियों की याद में चौक का निर्माण होना शहर के लिए भी गर्व की बात है ।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री भाजपा विकास शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष उत्तम दत्ता सुरेश परिहार विवेक सक्सेना गुंजन सुखीजा अमित नारंग राकेश सिंह गुरमीत सिंह मानस जायसवाल राजीव सिंघल, जितेंद्र सिंघल, जसविंदर सिंह खरबंदा सुरेंद्र ग्रोवर अवतार सिंह हरनाम सिंह, नेत्रपाल मौर्य विपिन जल्होत्रा रश्मि रस्तोगी फरजाना बेगम मधु राय शालिनी बोरा रीना जग्गा विधान राय निमित्त शर्मा प्रमोद शर्मा सुशील चौहान राजेश शर्मा शुभम गुप्ता रमेश काला सोनू अनेजा राजेश जग्गा सरदार सोमपाल सिंह सरदार बलविंदर सिंह सरदार भूपेंद्र सिंह लांबा शरदा सिंह भजन सिंह राजेंद्र सिंह ग्रोवर नितेश गुप्ता सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

More From Author

पूर्व विधायक शुक्ला ने केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से दिल्ली आवास पर की मुलाकात सौंपा मांगपत्र

पढ़िए…. बोटिंग के बाद रुद्रपुर छात्र संघ चुनाव में कौन जीतेगा ,बस एक क्लिक में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *