चाइल्ड स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस समाहोलीरोह होली चाइल्ड स्कूल में डा॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के सम्मान में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

चाइल्ड स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया
शिक्षक दिवस समाहोलीरोह

होली चाइल्ड स्कूल में डा॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के सम्मान में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रांगण में डा॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के फोटो के समक्ष विद्यालय के वाइस चेयरमैन श्री विकास बत्रा, एम॰डी॰ श्रीमति पूजा बत्रा, प्रधानाचार्य श्री मिन्टू दूबे, उप प्रधानाचार्य श्री प्रदीप कुमार जोशी व श्रीमति मंजू अधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर, श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शिक्षक दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में अपनी अनुपम अभिनय प्रस्तुति द्वारा सभी को भावविभोर कर दिया। शिक्षकों ने भी कविता पाठ व अपने संदेशों के माध्यम से बच्चों का माार्गदर्शन किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि हम सबको डा॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के जीवन के आदर्शों का पालन करना चाहिए तथा बच्चों को अपने माता-पिता व गुरू के बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।

विद्यालय के वाईस चेयरमैन श्री विकास बत्रा जी ने गुरू की महत्ता को बताते हुए सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ दी एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

More From Author

प्रधान चारों की सीधी भर्ती के निरस्त के लिए शिक्षक संघ का जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यलय पर प्रदर्शन

उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा थाना गदरपुर क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर हमले करने वाले शातिर बदमाश को एक अवैध तंमचा 315 बोर,02 जिदां कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।