गौ भक्त शिवराज सिंह जी का रूद्रपुर में भव्य स्वागत, गौ मां राष्ट्रीय दर्जा दिलाने हेतू कर रहे संपूर्ण भारत पद यात्रा
रुद्रपुर।4 सितंबर 2022 को गौ भक्त शिवराज जी का रूद्रपुर आगमन हुआ, रूद्रपुर आगमन पर मारवाड़ी जन कल्याण समिति, श्री श्याम परिवार रुद्रपुर, मेट्रोपोलिस सोसायटी MRWA एवं अनेक हिंदू संस्थाओं ने भव्य स्वागत किया ।।इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमान राजकुमार ठुकराल जी एवं समाज सेवी संजय ठुकराल जी ने भी शिवराज जी से मुलाकात कर आगे की यात्रा की जानकारी ली एवं गौ भक्त का हौसला बढ़ाया ।। कार्यक्रम संयोजक राघव शर्मा ने बताया कि शिवराज जी ने11 दिसंबर 2021 को रामेश्वरम से 12 ज्योतिर्लिंग एवं चार धाम के लिए पदयात्रा की शुरुआत की, वे अब तक तमिलनाडु आंध्रप्रदेश तेलंगाना उड़ीसा पश्चिम बंगाल झारखंड बिहार उत्तर प्रदेश की यात्रा पूर्ण कर चार धाम उत्तराखंड की और प्रस्थान कर रहें हैं एवं अब तक 5000 से ज्यादा किमी पैदल चल चुके हैं ।। इस यात्रा का उद्देश्य गौ मां राष्ट्रीय दर्जा मिलें एवं गौ हत्या बंद करवाना है ।।