Saturday, May 18, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

गौवंश संरक्षण स्क्वायड टीम एवं पुलिस टीम ने प्रतिबंध को गौ मांस के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

रुद्रपुर। गौवंश संरक्षण स्क्वायड टीम एवं पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर 78 किलोग्राम प्रतिबंधित गौ मांस तथा एक चाकू ,एक कुल्हाड़ी, एक सूजा, एक लकड़ी का गुटखा, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक काली पन्नी का पैकेट तथा 5980 रुपए बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी भाग निकला। गोवंश संरक्षण स्क्वायड किच्छा की टीम मय सरकारी वाहन से किच्छा से होते तीन पानी तिराहा पहुंची तो मुखवर खास ने आकर बताया कि रेशमबाड़ी में अलीम तथा नसीम अपनी मीट की दुकान में गाय का मांस बेचने का कार्य कर रहे हैं, जल्दी करो तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर कांस्टेबल संजय कुमार द्वारा अपने मोबाइल से उप निरीक्षक नवीन बुधानी चौकी प्रभारी रम्पुरा को सूचना से अवगत कराया और अविलंब तीन पानी तिराहा पर मिलने को कहा। कुछ ही समय बाद उप निरीक्षक नवीन बुधानी मय हमराही कांस्टेबल महेंद्र कुमार तथा विजयपाल सिंह अपनी निजी मोटरसाइकिल से तीन पानी तिराहा पहुंचे तथा सामूहिक टीम बनाकर मुखबिर के बताए अनुसार रेशमबाड़ी में अलीम नामक व्यक्ति की मीट की दुकान पर पहुंचे तथा एकदम दबिश दी तो मौके पर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा दूसरा व्यक्ति दुकान के अंदर बनी खिड़की से दूसरे कमरे में प्रवेश करता हुआ भाग गया जिसे बीट कर्मचारी महेंद्र तथा विजय ने पहचान कर बताया कि भागने वाला व्यक्ति नसीम पुत्र अहमद हुसैन निवासी खेड़ा है। पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अलीम पुत्र अहमद हुसैन निवासी रेशमबाड़ी जनपद उधमसिंहनगर बताया, जिससे मौके पर लगभग 78 किलोग्राम प्रतिबंधित गौ मांस तथा एक चाकू ,एक कुल्हाड़ी, एक सूजा, एक लकड़ी का गुटखा, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक काली पन्नी का पैकेट तथा 5980 रुपए बरामद हुए। मौके से हेड कांस्टेबल दीवान नाथ द्वारा अपने मोबाइल से पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिमांशु पाठक को मौके पर आने का आग्रह किया। मौके पर समस्त कार्रवाई होने के बाद अभियुक्त तथा माल व नमूना माल लेकर कोतवाली रुद्रपुर आए तथा अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 3/5/11(1) गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया। गौ वंश टीम में प्रभारी उप निरीक्षक प्रवीण सिंह, हेड कांस्टेबल कुंदन खन्ना, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबल दीवान नाथ,
कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल राजकुमार तथा पुलिस टीम में
उप निरीक्षक नवीन बुधानी चौकी प्रभारी रम्पुरा, कांस्टेबल महेंद्र कुमार, विजय पाल सिंह थे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.