खनन से भरे डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉली में हुई जोरदार भिड़त दोनो वाहन क्षतिग्रस्त।
बाजपुर= छोई रोड स्थित हरीहर स्टोन क्रेशर के सामने खनन से भरे डंपर ने पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी जोरदार टक्कर । टक्कर लगने से ट्रैक्टर नाले में घुस कर स्टोन क्रेशर की दीवार से जा लगा । गनीमत रही की बड़ा हादशा होने से टल गया। दोनो वाहन बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। डंपर चालाक मौके से भाग निकला।