खटीमा महाविद्यालय में हुआ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

– एच.एन.बी. पी.जी. कॉलेज खटीमा के पर्यवारण प्रकोष्ठ के तत्वावधान में “नो सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान” की थीम पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन पी.जी. ब्लॉक के लॉन में किया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ0 आर. एस. नेगी ने “नो सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान” के उद्देश्यों एवं उपादेयता पर उदबोधन दिया। कार्यक्रम के सचिव डॉ0 आशीष कुमार उपाध्याय ने पर्यावरण प्रकोष्ठ के तहत होने वाले तमाम आयोजनों की जानकारी दी।
पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ0 शांति चंद (हिंदी विभाग) और डॉ0 संध्या भट्ट (भौतिकी विभाग) रही।
पोस्टर प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान-प्रतिभा झा (एम.ए. तृतीय सेमस्टर इतिहास)
द्वितीय स्थान- भावना उपाध्याय (बी.एस- सी. प्रथम सेमेस्टर)
तृतीय स्थान – स्वाति राना (एम.ए. तृतीय सेमेस्टर-राजनीति विज्ञान)
इसके अतिरिक्त प्रियंका अग्रवाल एवं योगेश कश्यप ने क्रमशः चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रशान्त जोशी (इतिहास विभाग) ने किया।
इस अवसर पर डॉ0 गुरेन्द्र सिंह, डॉ0 धीरज बिनवाल, श्री अमन मंडल, श्री लक्ष्मण सिंह बोहरा, शहबाज, कोमल चंद, अंजलि जोशी, भावना उपाध्याय, पायल, कोमल भट्ट, अमनदीप कौर, महिमा खाती, यशोदा आदि मौजूद रहे।

More From Author

हिमाचल से गायब हुआ डबल इंजन की सरकार का डिब्बाः शर्मा

जबरन धर्मांतरण कराने वालों पर होगी कार्यवाई, प्रदेश सरकार ने महिलाओं का सदैव किया सम्मान -वीरेंद्र बिष्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *