कोर्ट मैरिज के सात दिन बाद घर से फरार हुई दुल्हन, पिता ने ही पुलिस को दी शिकायत
असम निवासी लापता युवती के पिता ने बताया कि उसने अपनी एक लड़की की शादी नंदगांव निवासी युवक के साथ कर रखी है। वह परिवार के साथ अपने दामाद के घर आया हुआ है। यहीं पर उसने अपनी अन्य लड़की की शादी सहमति के बाद महेंद्रगढ़ निवासी एक युवक के साथ 23 जनवरी को कोर्ट में करवाई थी।
भिवानी में कोर्ट मैरिज करने के एक सप्ताह के बाद दुल्हन के भागने का मामला सामने आया है। दुल्हन के पिता ने इस संबंध में सदर थाना में शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है और उक्त युवती की तलाश में जुट गई है।
पुलिस को दी शिकायत में असम निवासी लापता युवती के पिता ने बताया कि उसने अपनी एक लड़की की शादी नंदगांव निवासी युवक के साथ कर रखी है। वह परिवार के साथ अपने दामाद के घर आया हुआ है। यहीं पर उसने अपनी अन्य लड़की की शादी सहमति के बाद महेंद्रगढ़ निवासी एक युवक के साथ 23 जनवरी को कोर्ट में करवाई थी। शादी के बाद युवती अपने पति के साथ चली गई। लेकिन तीन दिन बाद ही वह उसके पास आ गई और 30 जनवरी को बिना किसी को कुछ बताए घर से भाग गई।