केवट ने कराया गंगा पार राम के वियोग में दशरथ ने त्यागे प्राण चित्रकूट में हुआ भरत मिलाप

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

 

केवट ने कराया गंगा पार
राम के वियोग में दशरथ ने त्यागे प्राण
चित्रकूट में हुआ भरत मिलाप

श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन के सातवें दिन शुभारंभ पूर्व पालिका अध्यक्षा मीना शर्मा, अनिल शर्मा, जगदीश टंडन एवं उद्योगपति राजू गावा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया

रामलीला के मंचन में केवट द्वारा भव सागर से पार करने का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रभु श्री राम, सीता एवं लक्ष्मण को गंगा के पार किया गया, उपरांत दशरथ ने राम के वियोग में अपने प्राण त्याग दिए, भरत की अयोध्या में वापसी हुई , कैकई और भरत का संवाद हुआ जिसमे भरत ने अपनी माता कैकई का त्याग किया , अंत में चित्रकूट में बहुत ही सुंदर राम भरत मिलाप हुआ और दोनों भाइयों का प्रेम एवम त्याग देखकर रामलीला मंचन देख रहे प्रत्येक दर्शक की आंखें नम हो गई

विशेष भूमिकाओं में केवट सागर अरोरा, राम गौरव अरोरा,लक्ष्मण रवि कक्कड़, कौशल्या आदित्य कुमार,सुमित्रा कृष गावड़ी ,सीता केशव शर्मा, दशरथ नरेश घई,सुमंत विशाल गुंबर,कैकई गौरव गांधी,भरत सन्नी घई, शत्रुघ्न विशांत भसीन, नाना पुष्कर,मामा पंकज कालरा ने बहुत ही सुंदर अभिनय से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया

मंच संचालन जौली कक्कड़ ने किया

श्री शिव नाटक क्लब द्वारा सभी अतिथियों का पटका ओढ़ाकर एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया एवं सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया

इस अवसर पर श्री शिव नाटक के सरपरस्त राजकुमार परुथी,सूरज प्रकाश सुखीजा , नरेश शर्मा, रमेश गुलाटी, अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, महासचिव राजकुमार भुसरी, कोषाध्यक्ष बबलू घई, निर्देशक जीतू गुलाटी,उपाध्यक्ष बिट्टू अरोरा, अवतार सिंह खुराना, सचिव भारत हुड़िया, विजय परुथी, प्रचार मंत्री जगमोहन अरोरा,सन्नी अरोरा, अक्षित छाबड़ा, अमर परुथी,राजीव भसीन, अरुण अरोरा, राजदीप बठला,मनोज बठला ,बंटी मुंजाल, प्रवीण बत्रा, प्रवीण ठुकराल, मनीष अग्रवाल ,राजीव झाम,राहुल अरोरा, नैतिक तनेजा,अनमोल घई,चेतन खनिजो, पुष्कर नागपाल,राकेश तनेजा,अनमोल अरोरा,चिराग जुनेजा, हरीश जुनेजा आदि उपस्थित थे

More From Author

महिलाओं का निरंतर बढ़ रहा है भाईचारा एकता मंच में विश्वास

उधम सिंह नगर पुलिस ने रुद्रपुर क्षेत्र में हुई मारपीट व आगजनी की घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल। घटना में संलिप्त 02 आरोपी गिरफ्तार।