रिपोर्टर राजीव कुमार गौड़ रुद्रपुर
किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने दिया हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट में धरना
रुद्रपुर।अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर बीसियों साल से बसे लोगों को हटाए जाने के विरोध में आज किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में हजारों लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामनें धरना दिया।
इस दौरान नाराज लोगों ने सरकार विरोधी नारे लगाए। प्रदर्शन में रुद्रपुर,किच्छा,पंतनगर और गदरपुर क्षेत्र के लोग जुटे।
किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि सरकार को बेघर लोगों का पुनर्वास करना चाहिए, लेकिन सरकार तीस चालीस साल से बसे लोगों को उजाड़ने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र में अतिक्रमण के नाम पर किसी को उजाड़ने नही दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आम आदमी का संघर्ष है और जब तक सरकार अतिक्रमण हटाओ अभियान नही रोकती तब तक सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा।