रिपोर्टर राजीव रुद्रपुर किच्छा:- उत्तराखंड राज्य में सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम का आयोजन किच्छा नगर पालिका सभागार में बहुदेसीय शिविर लगाकर किया गया, जिसका शुभारंभ हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र रौतेला एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कन्या पूजन कर किया।
शिविर में मुख्य अतिथि मेयर जोगेंद्र रौतेला एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 9 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया, जिसमें ग्राम नजीमाबाद के लेखराम पुत्र भरदेव, शांति देवी पत्नी ब्रजनंदन शर्मा, मीना देवी पत्नी सुरेंद्र राय ग्राम नजीमाबाद, शिशुपाल पुत्र मनोहर लाल सतुईया, मुकेश कुमार पुत्र दुर्गापाल सतुईया, लाल बहादुर पुत्र सोहनलाल सतुइया, कमलेश देवी पत्नी बाबूराम दोपहिया, राधा देवी पत्नी हुलास चाचर, पुष्पा देवी पत्नी आनंद कुमार बखपुर को अतिथियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृति पत्र सौंपा साथ ही 4 गर्भवती महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट प्रदान किया गया।
बहुदेसीय शिविर में पहुंचे मनोज कुमार बंड्या भट्ठा में आय कम कराने, मुन्नी देवी सिरौली कला राशन कार्ड के लिए, कैलाश जोशी खमियां नंबर 1 संपर्क मार्ग एवं गुल के निर्माण के लिए, ग्राम प्रधान आशा देवी तुर्का गौरी कूड़ा निस्तारण केंद्र के लिए, खैरुल निशा कुरैया राशन कार्ड के लिए, नंदी देवी खमियां नंबर 1 रजिस्ट्री के संबंध में, संतोष कुमार छिनकी बिजली से संबंधित, नाथूलाल वार्ड 9 किच्छा विद्युत मीटर लगवाने के लिए, रीना बूढ़ा गौरी राशन कार्ड के लिए, मनोज इंदरपुर इंदिरा आवास के लिए, देवेंद्र कुमार शर्मा किच्छा विधवा पेंशन में संशोधन के लिए, रणजीत नगरकोटी तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए समेत 46 फरियादियों ने अपनी समस्याओं का समाधान कराया। सभी समस्याओं को सुनकर मेयर जोगेंद्र रौतेला एवं विधायक राजेश शुक्ला ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर समस्या का समाधान कराया। शिविर में राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, जिला उद्योग विभाग, पंचायती राज, समाज कल्याण, होम्योपैथिक विभाग, पर्यटन, अल्पसंख्याक, सहकारिता, श्रम, नगरपालिका, कृषि, खाद्य आपूर्ति विभाग, अग्निशमन विभाग, मंडी परिषद, स्वास्थ्य विभाग समेत लगे समस्त स्टालों का पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मेयर जोगेंद्र रौतेला के साथ अवलोकन किया।
मुख्य अतिथि मेयर जोगेंद्र रौतेला ने कहा कि सरकार का सफलतम 1 वर्ष पूर्ण होने पर कुमाऊं के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि एम्स की है केंद्र व प्रदेश सरकार ने एम्स की सुकृति किच्छा में की है जिसके निर्माण के लिए भारत सरकार ने 700 करोड़ रुपए जारी किए हैं। कहा कि प्रदेश सरकार का फोकस स्वास्थ्य और शिक्षा को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार विभिन्न जनहित योजनाओं को संचालित की है।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार का 1 वर्ष का कार्यकाल जनता के हितों के अनुरूप रहा है जनहित में लिए गए फैसले से सीधे प्रदेश की जनता को लाभ मिल रहा है। प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा लिए गए कड़े कठोर निर्णय चाहे वह नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण कानून सहित प्रदेश के हित में निर्णय लिए। धामी सरकार के 1 साल के कार्यकाल में प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनने के लिए नीव का काम कर रहा है। शिविर में प्रमुख ममता जल्होत्रा, सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा, मंडी समिति चेयरमैन कमलेंद्र सेमवाल ,विवेक राय, मनमोहन सक्सेना, तहसीलदार सुरेस चंद बुधलाकोटी, नोडल अधिकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एसबी पांडे, एडीओ पंचायत दिनेश चंद्र पंत, विवेक राय, कमलेंद्र सेमवाल, महेंद्र यादव, शिवदत्त पांडे, सिद्धार्थ कुमार आर्य ,कर्म सिंह राणा, गंगा गिरी गोस्वामी, भरत सिंह राणा ,विकास कुमार, डॉ धर्मेंद्र कुमार सोनी, डॉक्टर सिमरनजीत कौर, मनोज कुमार जयसवाल, राजेश विश्वकर्मा, संजय सिंह, मनोज यादव ,दीपक कुमार ,दलजीत सिंह, आलोक नेगी, डॉ सुमित कॉल ,सोनू भंडारी, मोहन बेलवाल ,अशोक कुमार, साजिद अली, सरबजीत कौर, गुरमीत कौर, संदीप कुमार ,सुरेंद्र कौर, कपिल देव, लखविंदर कौर, दीपा दानों, विजय नारायण, रविशंकर कांडपाल समेत समस्त विभागीय अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित थे।