रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर
काशीपुर क्षेत्र में उधम सिंह नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,डबल मर्डर का किया खुलासा, काला जादू करने वाला पिता ही निकला अपनी दो बेटियों का कातिल।
दिनांक 25.11.2023 को कोतवाली काशीपुर पर सूचना प्राप्त हुयी कि खालिक कालौनी काशीपुर में अली हसन उर्फ सूरज पुत्र अहमद हसन निवासी मौ० खालिक कालोनी थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर के घर में दो सगी बहनों की लाश पड़ी है कि सूचना पर मैं प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के मौके पर पहुंचा तो देखा कि अली हसन उपरोक्त के घर के अन्दर दो अलग-अलग चारपाईयों पर उसकी पुत्रियां फरीन उम्र 19 वर्ष व यासमीन उम्र 11 वर्ष के शव विश्रिप्त अवस्था में चादरों से ढक कर रखे थे व शवों से दुगंध आ रही थी मौके पर शवों क पंचायत नामा की कार्यवाही कर शवों को पोस्ट मार्टम हेतु भेजा गया घटना स्थल से उच्चाधिकारी गणों को सूचित किया गया । उक्त घटना के सम्बन्ध में आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो आस-पास के लोगों के द्वारा बताया गया कि अली हसन के परिवार का कोई भी सदस्य विगत 3-4 दिनों से घरों से बाहर नहीं आया है तथा इनके घर से चीखने चिल्लानें की आवाजें आ रही थी तथा यह भी बात प्रकाश में आयी कि अली हसन उर्फ सूरज तथा उसका परिवार तंत्र-मन्त्र पर काफी विश्वास रखता है अली हसन के परिजनों ने बताया कि उनके घर पर किसी बाहरी हवा एंव चुड़ैल का साया है जिसनें उसकी दोनों बेटियों फरीन और यासमीन को अपनी पकड़ में ले रखा है। उनके शरीर से तात्रिक विद्या के माध्यम से चुड़ैल / उपरी हवा के साये का बाहर निकालनें के लिये अली हसन अपनी दोनों बेटियों को भूखा-प्यासा रख कर तरह-तरह की यातनाएं दे रहा था तथा अली हसन ने अपने परिवार के साथ मिलकर उपचार के नाम पर मारपीट कर फरीन व यासमीन की मृत्यु कारित कर दी गयी ।
पुलिस कार्यवाही
चौकी प्रभारी उ०नि० श्री सुनील सुतेड़ी की जुबानी सूचना के बयान गवाहान व आसपास के लोगों के बयानों के आधार पर थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 592/2023 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना प्रकाश में आया कि अली हसन उपरोक्त के द्वारा अपने परिवार के साथ मिलकर अपने घर की उपरी हवा के साये को निकालनें के लिये अपनी पुत्रियों फरीन एंव यासमीन को तरह-तरह की यातनाएँ देकर मृत्यु कारित कर दी गयी अली हसन के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य होने पर आज दिनांक को उससे आज थाना कार्यालय पर विश्वास में लेकर विस्तृत पूछताछ की गयी तो अभियुक्त अली हसन के द्वारा अपनी पुत्रियों फरीन और यासमीन पर काफी दिनों से बाहरी हवा / चुड़ैल का साया होने व उनके द्वारा अजीबों-गरीब हरकतें करने के कारण खुद ही तांत्रिक विद्या द्वारा उनके शरीर से उपरी हवा / चुड़ैल का साया निकालने के लिये उन्हें कई दिनों से भूखा प्यासा रखकर तरह-तरह की शारीरिक व मानसिक यातनाएँ देकर उनकी हत्या करने की बात कबूल की जिस पर अभियुक्त अली हसन को नियमानुसार कारण गिरफतारी से अवगत कराकर अन्तर्गत धारा 302 भादवि में गिरफतार किया गया परिवार के अन्य सदस्यों 1-हुसैन जहाँ पत्नी 2 फरमान पुत्र 3- मौ० रिजवान पुत्र 4-अरमान पुत्र 5-साईन पुत्री की मानसिक स्थिति सही न होने के कारण पुलिस द्वारा उक्त परिजनों का मानसिक उपचार कराने हेतु सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भर्ती कराया गया है जहाँ परिवार के लोग इलाजरत है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त
अली हसन पुत्र अहमद हसन निवासी खालिक कालौनी थाना काशीपुर उम्र 45 वर्ष
मीडिया सेल
जनपद उधम सिंह नगर