कल्याणी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए चल रही साफ सफाई का जायजा लेने पहुंचे मेयर रामपाल सहित नगर आयुक्त पढ़िए

Spread the love

रूद्रपुर। कल्याणी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए नगर निगम की ओर से नदी की सफाई का अभियान लगातार जारी है। किच्छा रोड ट्रचिंग ग्राउंड के समीप कल्याणी नदी की सफाई के कार्य का मेयर रामपाल सिंह ने मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी एवं श्रीमती राजू नवियाल के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। मेयर रामपाल ने कहा कि कल्याणी नदी को उसके मूल स्वरूप में लाना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। कल्याणी नदी की सफाई के अभियान में रोटरी क्लब सहित विभिन्न संस्थाओं का भी सहयोग लगातार मिल रहा है। अब तक कल्याणी नदी से कई टन कचरा निकाला जा चुका है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। मेयर ने कहा कि मन में इच्छा शक्ति और दृढ संकल्प हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता। कल्याणी नदी को उसके मूल स्वरूप में लाना कठिन जरूर है लेकिन यह मुश्किल नहीं। सभी के प्रयासों से यह सपना साकार हो सकता है। मेयर ने कहा कि कल्याणी की सफाई के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। शासन स्तर से भी इसके लिए मदद ली जायेगी। मेयर ने कहा कि शहर हम सभी का है और इसको स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए उनके प्रयास लगातार जारी है। किच्छा रोड से ट्रंचिंग ग्राउण्ड को हटाने का काम भी चल रहा है। शहर को स्वच्छता की रैकिंग में नंबर वन पर लाना उनका प्रयास है। इसके लिए शहर के सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक है।

More From Author

थाना ट्रांजिट कैंप पहुंचे सीओ रुद्रपुर ने किया थाने का निरीक्षण

सीएम धामी पहुंचे बनबसा,जनता को कर रहे संबोधित , कल पहुंचेंगे माता पूर्णागिरी मंदिर -LIVE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *