पूनम शर्मा उधम सिंह नगर।जिले के कप्तान मंजूनाथ टीसी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर एवं क्षेत्राधिकारी पन्तनगर के दिशा निर्देशन में जनपद में अवैध शराब बिक्री व कसीदगी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना दिनेशपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर रामबाग छठ पूजा स्थल के पास से अभि0 सोनू सिंह पुत्र पाला सिंह निवासी खेमपुर भट्टा थाना नानकमत्ता, जनपद उधमसिंहनगर को मय 20 लीटर शराब खाम तथा जाफरपुर से अभि नवनीत कुमार पुत्र निरापद विश्वास निवासी राधाकान्तपुर, थाना दिनेशपुर, जनपद उधमसिंहनगर को मय 20 लीटर शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों के बिरुद्ध थाना हाजा पर FIR NO-156/2022 व 157/2022 धारा 60 आबकारी अधि का अभियोग पंजीकृत किया गया।नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त1- सोनू सिंह पुत्र पाला सिंह निवासी खेमपुर भट्टा थाना नानकमत्ता, जनपद उधमसिंहनगर2- नवनीत कुमार पुत्र निरापद विश्वास निवासी राधाकान्तपुर, थाना दिनेशपुर, जनपद उधमसिंहनगर बरामदगी का विवरण 1-02 सफेद रंग की जरीकेन में 20-20 लीटर कच्ची शराब