कच्ची शराब की कसीदगी करते पुलिस ने दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

Spread the love

कच्ची शराब की कसीदगी करते पुलिस ने दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

काशीपुर। रम्पुरा क्षेत्र में कच्ची शराब की कसीदगी करते दो व्यक्तियों को पुलिस ने कसीदगी उपकरणों और 50 व 40 लीटर शराब समेत गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर द्वारा जनपद में कच्ची शराब का निर्माण और बिक्री करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए चौकी कुंडेश्वरी पुलिस द्वारा चौकी क्षेत्रांतर्गत रम्पुरा क्षेत्र में कच्ची शराब की कसीदगी करते संदीप सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी रम्पुरा रबर ट्यूब में भरी लगभग 50 लीटर कच्ची शराब व कसीदगी उपकरणों तथा समेत गिरफ्तार करने के साथ ही मौके पर लगभग 2000 लीटर लहन नष्ट किया गया। वहीं, गुरजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह को 40 लीटर कच्ची शराब व कसीदगी उपकरणों तथा समेत गिरफ्तार करने के साथ ही मौके पर लगभग 3000 लीटर लहन नष्ट किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी और बरामदगी पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज विनोद जोशी, उपनिरीक्षक संतोष देवरानी, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कुलदीप, हरी सिंह, दीवान गिरी, किशोर फर्त्याल, जगदीश पपनै व विजय कुमार शामिल थे।

More From Author

जिला स्तरीय इंटर स्कूल जु-जित्सू  प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाए जौहर।

समिति अध्यक्ष बोले, सीनियर सिटिजन होना गुनाह है क्या?