ऑपरेशन प्रहार के तहत 01 अभियुक्त गिरफ्तार थाना ट्रांजिट कैंप
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर द्वारा जनपद में वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी आवास विकास थाना थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस द्वारा कल दिनांक 29/01/2024 को वारंटी अभियुक्त 1-मुजफ्फर हुसैन पुत्र बल्लार हुसैन निवासी बेदी सीमेंट वाली गली वार्ड नंबर 39 आवास विकास थाना ट्रांजिट कैंप जनपद उधम सिंह नगर , जो विगत कुछ वर्षों से फरार चल रहा था को अन्तर्गत धारा 135 विद्युत अधिनियम के वारंट/ कुर्की वारंट में गिरफ्तार किया गया जिसे अजब से आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम1.अ० उ०नि० भूपेंद्र सिंह
2. कानि० पंकज सजवान
3. कानि० अनिल भारती
चौकी आवास विकास
थाना ट्रांजिट कैंप
जनपद उधम सिंह नगर