Friday, April 19, 2024

Latest Posts

कार्यक्रम में पहुंचे पर्यटन व पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज*

 

 

काशीपुर। एससी गुड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज में संस्थान के संस्थापक/पूर्व सांसद स्व. सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया की 12वीं पुण्यतिथि मनाई गयी। इस अवसर पर भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (आईआईपी) के डायरेक्टर डॉ. अंजन रे ने संस्थान को राज्य सरकार की ओर से प्राप्त 10 एकड़ कृषि भूमि में बायोडीजल प्लांट लगाने की विधिवत घोषणा की। कार्यक्रम में लोक निर्माण, पर्यटन एवं पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। आयोजन के तहत पूर्व सांसद श्री गुड़िया की धर्मपत्नी श्रीमती विमला गुड़िया, पुत्री डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय एवं दामाद डॉ. नीरज आत्रेय समेत समस्त परिवार जनों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की गई। तद्उपरांत कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने विधि परिसर के आभासी न्यायालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि श्री गुड़िया विकास के प्रेरणास्रोत थे। काशीपुर के विकास में उनका अहम योगदान रहा। वे जो कहते थे वह हंसमुख भाव से करते भी थी। हमें उनके गुण ग्रहण करने चाहिए। वहीं भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (आईआईपी) के डायरेक्टर डॉ. अंजन रे ने संस्थान को राज्य सरकार की ओर से प्राप्त 10 एकड़ कृषि भूमि में बायोडीजल प्लांट लगाने की विधिवत घोषणा की। उन्होंने बताया कि काशीपुर में बायोडीजल प्लांट लगने से सभी को फायदा पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि यह बेहद किफायती होगा। डॉ. रे ने सामान्य तापमान से बायोडीजल बनाने का उपकरण भी उपस्थितजनों को दिखाया। पूर्व सांसद श्री गुड़िया की पुत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज का दिन वह दिन है जब पिताश्री हमें छोड़कर आत्मा के अनंत रूप में विलीन हो गए थे। हम उनकी पुण्यतिथि को शोक दिवस के रूप में नहीं बल्कि हर वर्ष विकास के नए संकल्पों के रूप में मनाते हैं। वे भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं परंतु उनके आदर्श और सिद्धांत आज भी हमें नई ऊर्जा और ताकत प्रदान करते हैं। वह हमेशा ही हम सब के दिलों में जीवित हैं। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा समेत तमाम अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मीनाक्षी शर्मा, प्रियंका शर्मा, अशोक शर्मा, सुशील गुड़िया, विमल गुड़िया, निशित गुड़िया, संतोष गुड़िया, कल्पना गुड़िया, मंजू गुड़िया, विकल्प गुड़िया, संकल्प गुड़िया, नूपुर गुड़िया, हर्षित शर्मा, प्रिया शर्मा, यथार्थ आत्रेय, सत्यार्थ आत्रेय, अंकित, प्रत्युश गुड़िया, एनसी बाबा, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट , मनोज जोशी एडवोकेट, कैलाश सहगल, संजय चतुर्वेदी, डॉ. कीर्ति पंत, डॉ. केवल कुमार, डॉ. आरएन सिंह, आशु टंडन, डॉ. निमिषा अग्रवाल, मयंक शर्मा, पवन बक्शी, मनीष अग्रवाल, मनोज कौशिक, शुभम अग्रवाल, निधि अग्रवाल प्रदीप चौहान, लता शर्मा, चेतन अरोरा, लक्ष्मी गर्ग, डॉ. संजीव गुप्ता, दिव्या चतुर्वेदी आदि समेत क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.