एसी सी गुड़िया आईएमटी के बीबीए पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का परीक्षा फल रहा शानदार।

Spread the love

एसी सी गुड़िया आईएमटी के बीबीए पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का परीक्षा फल रहा शानदार।

काशीपुर । बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रत्येक पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम शानदार आ रहे हैं विगत दिवस आए बीबीए पंचम सेमेस्टर के आए परीक्षा परिणाम में संस्थान के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के यूजी विभाग की प्राचार्य डॉक्टर निमिषा अग्रवाल ने बताया कि उक्त सेमेस्टर में अंशिका दूबे ने सर्वाधिक 75.57 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। तुषार अरोरा 70.86 प्रतिशत, कोमल शर्मा 70.71 प्रतिशत , दिव्यकांत शर्मा 69.86 प्रतिशत एवं कात्यानी अग्रवाल 68.43 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः दृतीय, तृतीय चतुर्थ एवम पंचम स्थान प्राप्त किया। उक्त कक्षा में 90% से ज्यादा विद्यार्थियो ने प्रथम श्रेणी के अंक प्राप्त किए है। यहां बताते चलें कि संस्थान के विद्यार्थी लगातार अपनी-अपनी कक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं । विद्यार्थियों नेअपनी उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों को दिया । छात्र छात्राओं की इस उपलब्धि पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय ,एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉक्टर नीरज आत्रेय, संस्थान के निदेशक डॉ केवल कुमार, निदेशक प्रशासन पवन कुमार बक्शी, प्राचार्य यूजी डॉक्टर निमिषा अग्रवाल, प्राचार्य( लॉ) डॉक्टर आरएन सिंह सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

More From Author

Maharashtra Accident Updates: बुलढाणा बस हादसे में 25 लोगों की मौत, हिरासत में लिए गए ड्राइवर और कंडक्टर

Odisha Train Tragedy: सामने आया रेल हादसे का सच, कई स्तरों पर हुई थी मानवीय चूक; 293 मौतों का जिम्‍मेदार SM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *