एससी गुड़िया लॉ कॉलेज की काजल सोलंकी का बाक्सिंग में नार्थ जोन के लिए चयन

Spread the love

एससी गुड़िया लॉ कॉलेज की काजल सोलंकी का बाक्सिंग में नार्थ जोन के लिए चय

काशीपुर। बाजपुर रोड़ स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज की बीबीए एलएलबी की छात्रा का कुमाऊँ विश्वविद्यालय की टीम में नार्थ जोन के लिए चयन हो गया। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डा. नागेन्द्र शर्मा द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अन्तर महाविद्यालय बाक्सिंग प्रतियोगिता रूद्रपुर स्टेडियम में आयोजित की गई थी जिसमें कुमाऊँ विष्वविद्यालय बाक्सिंग टीम का चयन किया गया। संस्थान के क्रीड़ा प्रभारी दीपक गुप्ता ने बताया कि चयनित टीम 12 जनवरी को टीम मैनेजर हितेन्द्र मेहता एवं सुश्री बेबी कौर के नेतृत्व में रूद्रपुर रेलवे स्टेषन से प्रातः 6ः00 बजे हरिद्वार के लिए रवाना होगी।
चयनित छात्रा काजल सोलंकी को संस्थान की चैयरमेन श्रीमती विमला गुड़िया, चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्या डाॅ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, एकेडमिक काउन्सिल के सदस्य डा. नीरज आत्रेय, निदेशक डा. केवल कुमार, प्राचार्य (ला) डा. आर. एन. सिंह, निदेशक (प्रशासन) पवन कुमार बक्शी, प्राचार्या (यूजी) डा. निमिषा अग्रवाल, समस्त प्रबन्ध समिति, फैकल्टी एवं स्टाफ ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

पी. के. बक्शी
निदेशक (प्रशासन, ला)

More From Author

60 सड़क चौड़ीकरण के साथ होगा काशीपुर बाईपास रोड का निर्माण – विधायक शिव अरोरा विधायक बोले जनता को घंटो लगने वाले जाम से मिलेगी निजाद आगे कुछ दिनों मे निर्माण कार्य की होगी शुरुआत

हिन्दुओ के पवित्र त्यौहार पर मंदिर के पास मास बनाने की घटना को नही किया जायेगा बर्दाश्त विधायक शिव अरोरा विधायक शिव अरोरा ने अराजक तत्वों को करारा जवाब देते हुए खेड़ा चामुंडा मंदिर पर मनाई दीपवाली जलाये दीप व फोड़े पटाखे

छह आईएएस अफसरों के दायित्व में फेरबदल देहरादून, सरकार ने देर रात 6 आईएएस अफसरों के दायित्व में फेरबदल किया है

किच्छा विधानसभा क्षेत्र में दूसरे सिलाई सेंटर का शुभारंभ भाईचारा एकता मंच का प्रयास हर गरीब का विश्वास