एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने किया जनपद में चौकी प्रभारियों को इधर से उधर,रुद्रपुर मुख्यालय समेत सीएम धामी के गृह छेत्र तक कर दिया फेरबदल

Spread the love

एसएसपी उधम सिंह नगर ने किया तबादला

प्रियांशु जोशी साइबर सेल से प्रभारी चौकी चकरपुर थाना खटीमा।

संदीप पिलख्वाल प्रभारी चौकी चकरपुर से प्रभारी चौकी मझोला थाना खटीमा।

अमित कुमार शर्मा थाना गदरपुर से प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी थाना रुद्रपुर।

सुरेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी से प्रभारी चौकी सूत मिल थाना जसपुर।

जगत सिंह साही प्रभारी चौकी गड़ीनेगी से प्रभारी चौकी सूर्या थाना कुंडा।

कौशल भाकुनी प्रभारी चौकी सूर्या थाना कुंडा से प्रभारी चौकी बाजार थाना जसपुर।

प्रकाश भट्ट प्रभारी चौकी सिडकुल सितारगंज से प्रभारी चौकी गड़ीनेगी थाना कुंडा।*l

चंदन सिंह थाना रुद्रपुर से प्रभारी चौकी सिडकुलथाना सितारगंज।

गौरव जोशी थाना किच्छा से थाना गदरपुर।

विजय कुमार प्रभारी चौकी मझोला थाना खटीमा से थाना किच्छा।

राजेंद्र प्रसाद प्रभारी चौकी बाजार जसपुर से थाना रुद्रपुर।

हेमचंद्र सिंह हरडिया प्रभारी चौकी सुतमिल से थाना पंतनगर।

राकेश कठैत थाना आईटीआई से थाना बाजपुर।

हरीश राम आर्य थाना आईटीआई से थाना जसपुर।

More From Author

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त रुख  करीब ₹8 लाख की अफीम के साथ शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार थाना गदरपुर पुलिस व एसटीएफ कुमाऊं यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता

रुद्रपुर। छठ महापर्व के पावन अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने नगर के विभिन्न छठ पूजा स्थलों पर पहुंचकर श्रद्धालुओं के साथ सूर्य उपासना और पूजा-अर्चना की। उन्होंने श्रद्धालुओं से भेंट कर मातृशक्ति से आशीर्वाद लिया

देखे वीडियो.. इस पेट्रोल पम्प पर पड़ा पूर्ति विभाग का छापा,हुआ शील जाने क्यों

देखे वीडियो : आग में तबाह हुई फर्नीचर की दुकान,इतना हुआ नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *