एसएसपी उधमसिंहनगर महोदय द्वारा की गई डिजिटल वॉलिएंटर्स के साथ मीटिंग, दिए गए आवश्यक दिशानिर्देश।0
आज दिनांक 11 अप्रैल 2023 को एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ मंजूनाथ टीसी महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय में जनपद उधम सिंह नगर में कार्यरत डिजिटल वॉलिंटियर्स के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य साइबर के माध्यम से बढ़ रहे अपराधों को रोकने के लिए आमजन को किस तरह साइबर फ़्रॉड से जागरूक किया जाए व सोशल मीडिया के माध्यम से फैलने वाली भ्रामक व झूठी सूचनाओं को किस तरह रोका जा सकता है इस पर विस्तृत चर्चा की गई। महोदय द्वारा बताया गया कि आने वाला समय डिजिटल वॉर का होगा अतः हमें पहले से ही डिजिटल वारियर्स तैयार करने होंगे जो आने वाले समय में देश व राज्य की रक्षा कर सकें।
*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*