ऊधम सिंह नगर पुलिस ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड कंपनी के साथ निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली।
एसपी क्राइम / ट्रैफिक ऊधम सिंह नगर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
सड़क सुरक्षा माह के दौरान जनपद पुलिस द्वारा आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति किया जा रहा है जागरुक।
रैली में मौजूद सभी लोगों को दिलाई गई सड़क सुरक्षा की शपथ
आमजन व वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक कर किया नुक्कड़ नाटक का आयोजन।
विगत वर्षो में मनाये गये सड़क सुरक्षा माह की तर्ज पर इस वर्ष भी 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024’ दिनांक 15/01/2024 से 14/02/2024 तक मनाया जा रहा है।
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय के आदेशानुशार पुलिस अधीक्षक अपराध /यातायात ऊधम सिंह नगर श्रीमान चंद्रशेखर घोड़के* के निर्देशन में जनपद के विभिन्न स्थानों में 34 वें सड़क सुरक्षा माह के तहत आमजन को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।
इसी अभियान के तहत आज दिनांक 07/02/2024 को ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा कोतवाली पंतनगर क्षेत्र के सिडकुल चौकी क्षेत्र में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड कंपनी के सौजन्य से यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
जिसमें पुलिस विभाग व हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। SP क्राइम/ट्रैफिक महोदय द्वारा यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जो हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड कंपनी से प्रारंभ होकर पंतनगर मोड़ से होते हुए डीडी चौक पर जाकर सम्पन्न हुई। जहाँ पर हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के एम्प्लॉय द्वारा नुक्कड़ नाटक कर आमजन को याता यात के नियमों की जानकारी दी गयी।
sp क्राइम महोदय द्वारा हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के अधिकारी / कर्मचारियों को यातायात जागरूकता रैली के सफल आयोजन व नुक्कड़ नाटक हेतु धन्यवाद ज्ञापित कर मोमेंटो प्रदान किए गए।
जागरूकता रैली में एसपी सिटी मनोज कत्याल, एएसपी नीहारिका तोमर, सीओ पंतनगर तपेश कुमार यातायात पुलिस, सीपीयू व अन्य अधिकारी /कर्मचारी मौजूद रहे।
मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस