ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा महिलाओं, बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओ के लिए जनपद के सभी थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क के प्रभारियों को वितरित किये गये सी0यू0जी0 नंबर

Spread the love

ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा महिलाओं, बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओ के लिए जनपद के सभी थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क के प्रभारियों को वितरित किये गये सी0यू0जी0 नंबर

 

श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय द्वारा थाना स्तर पर शिकायत निवारण तंत्र को और अधिक मजबूत बनाने तथा महिलाओं, बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों की थाने में स्थित महिला हेल्प डेस्क तक पहुंच कर अधिक सुगम बनाए जाने तथा उनके मध्य आपसी समन्वय तथा विश्वास को बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य के सभी थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क के प्रभारियों को सी0यू0जी0 नंबर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज दिनांक 06/02/2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ टी सी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को उक्त नंबरों की सुविधाओ से जल्द ही आम जनमानस को अवगत कराने एवं सभी को स्पष्ट निर्देश दिए कि वह अपने अपने थाना क्षेत्र में उक्त नंबरो का व्यापक प्रचार- प्रसार कर उक्त नंबरों पर प्राप्त होने वाली प्रत्येक कॉल को गंभीरता से लेते हुए उस पर त्वरित कार्यवाई करना सुनिश्चित करें।

तत्पश्चात महोदय द्वारा जनपद के सभी 17 थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क के प्रभारियों को सी0यू0जी0 सिम वितरित किए गये।

थानों को उपलब्ध कराए गए सी0यू0जी0 नंबरों का विवरण निम्नवत है।

 

1.थाना गदरपुर – 9258199255

2.थाना आईटीआई – 9258199256

3.थाना काशीपुर – 9258199257

4.थाना जसपुर – 9258199258

5.थाना बाजपुर – 9258199259

6.थाना कुंडा – 9258199260

7.थाना दिनेशपुर – 9258199261

8.थाना किच्छा – 9258199262

9थाना ट्रांज़िटकैंप – 9258199263

10.थाना रूद्रपुर – 9258199264

11.थाना खटीमा – 9258199265

12.थाना पंतनगर – 9258199266

13.थाना झनकईया -9258199267

14.थाना केलखेड़ा -9258199268

15.थाना नानक़मत्ता – 9258199269

16.थाना पुलभट्टा – 9258199270

17.थाना सितारगंज -9258199271

 

 

उक्त नंबरों पर अपने नजदीकी थाने में अपनी शिकायत दर्ज कर तत्काल सहायता ले सकते हैं।

 

 

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस की अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी कोतवाली रुद्रपुर पुलिस ने आत्महत्या के दुष्प्रेरण के अभियुक्त गिरफ्तार को किया गिरफ्तार

वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली ने विद्युत विभाग समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का समाधान कराया

अदालत से जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *