ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा महिलाओं, बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओ के लिए जनपद के सभी थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क के प्रभारियों को वितरित किये गये सी0यू0जी0 नंबर
श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय द्वारा थाना स्तर पर शिकायत निवारण तंत्र को और अधिक मजबूत बनाने तथा महिलाओं, बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों की थाने में स्थित महिला हेल्प डेस्क तक पहुंच कर अधिक सुगम बनाए जाने तथा उनके मध्य आपसी समन्वय तथा विश्वास को बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य के सभी थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क के प्रभारियों को सी0यू0जी0 नंबर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज दिनांक 06/02/2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ टी सी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को उक्त नंबरों की सुविधाओ से जल्द ही आम जनमानस को अवगत कराने एवं सभी को स्पष्ट निर्देश दिए कि वह अपने अपने थाना क्षेत्र में उक्त नंबरो का व्यापक प्रचार- प्रसार कर उक्त नंबरों पर प्राप्त होने वाली प्रत्येक कॉल को गंभीरता से लेते हुए उस पर त्वरित कार्यवाई करना सुनिश्चित करें।
तत्पश्चात महोदय द्वारा जनपद के सभी 17 थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क के प्रभारियों को सी0यू0जी0 सिम वितरित किए गये।
थानों को उपलब्ध कराए गए सी0यू0जी0 नंबरों का विवरण निम्नवत है।
1.थाना गदरपुर – 9258199255
2.थाना आईटीआई – 9258199256
3.थाना काशीपुर – 9258199257
4.थाना जसपुर – 9258199258
5.थाना बाजपुर – 9258199259
6.थाना कुंडा – 9258199260
7.थाना दिनेशपुर – 9258199261
8.थाना किच्छा – 9258199262
9थाना ट्रांज़िटकैंप – 9258199263
10.थाना रूद्रपुर – 9258199264
11.थाना खटीमा – 9258199265
12.थाना पंतनगर – 9258199266
13.थाना झनकईया -9258199267
14.थाना केलखेड़ा -9258199268
15.थाना नानक़मत्ता – 9258199269
16.थाना पुलभट्टा – 9258199270
17.थाना सितारगंज -9258199271
उक्त नंबरों पर अपने नजदीकी थाने में अपनी शिकायत दर्ज कर तत्काल सहायता ले सकते हैं।