उत्तराखंड की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त : प्रीतम सिंह

Spread the love

जुगनू खान

काशीपुर। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कहा है कि उत्तराखंड प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अंकिता हत्याकांड में प्रशासन के पास मातृशक्ति को देने के लिए कोई माकूल जवाब नहीं है। इस मामले में संघर्षरत मातृशक्ति सीबीआई जांच की मांग कर रही है, लेकिन सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। प्रदेश में एक मंत्री की हत्या की साजिश रची गई और पुलिस व खुफिया तंत्र को इसकी भनक तक नहीं लगी। यहां तक कि सुरक्षा को लेकर तीन मंत्रियों ने राज्य सरकार को आईना दिखा दिया। भरतपुर कांड पर प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार को उन पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही करे जिन्होंने यूपी पुलिस के लोगों को छोड़ दिया। वहीं, मुख्यमंत्री को चाहिए कि वे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर कहें कि पीड़ित पक्ष के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्यवाही अमल में न लाई जाए। कांग्रेसी नेता ने गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की मृत्यु और सरदार महल सिंह हत्याकांड पर दु:ख जताते हुए कहा कि जिस एसएसपी की नाक के नीचे यह दोनों कांड हुए हैं, सरकार को उसे तत्काल हटा देना चाहिए। इस मौके पर जसपुर विधायक आदेश चौहान, मुक्ता सिंह, इंदूमान, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी विधानसभा नरेंद्र चंद सिंह बाबा, उमेश जोशी एडवोकेट, राजीव चौधरी, सुशांत सिंह, शशांक सिंह, चेतन अरोरा व जफर मुन्ना आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।

More From Author

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में काशीपुर एवं जसपुर ब्लॉक की ए0एन0एम0 के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।

रूद्रपुर। लालबहादुर शास्त्री यंग क्लब की ओर से ट्रांजिट कैंप फुटबॉल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने फीता काटकर किया।

विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि बाजपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास के निर्माण को मिली मंजूरी

पढ़िए …रुद्रपुर में एसएसपी ने किए पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *