काशीपुर भगवान बाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह समिति शोभायात्रा के अध्यक्ष कुंवर हर्ष रत्नाकर ने अपने कार्यालय पर काशीपुर उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चा का विस्तार करते हुए नूर मोहम्मद को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी इसके साथ मोर्चा के नगर अध्यक्ष मोहम्मद शहजाद अंसारी को शाल उड़ाकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर मुस्लिम यूथ मोर्चा के नगर अध्यक्ष शहजाद अंसारी ने कहा कि जिस तरह से काशीपुर की जनता खासकर वार्ड नंबर 24 थाना साबिक की जनता का मुझे प्यार मुझे मिल रहा है उसी से रूबरू होकर वह पार्षद पद के लिए मैदान में आ रहे हैं बताते चलें कि शहजाद अंसारी समाजसेवी के रूप में समाज में अच्छी पकड़ रखते हैं तथा जरूरतमंदों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होते हैं इस मौके पर शहजाद अंसारी ने कहा कि उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चा समाज के दबे कुचले लोगों के लिए निरंतर सेवा भाव से काम करता रहेगा वही मोर्चा के नव नियुक्त कोषाध्यक्ष नूर मोहम्मद ने अपने धन्यवाद संबोधन में उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर एम ए राहुल, कार्यकारिणी अध्यक्ष अज़हर कस्सार का धन्यवाद किया इस मौके पर कुंवर हर्ष रत्नाकर ,शहजाद अंसारी, नूर मोहम्मद, आदिल खान, डॉक्टर जीशान चौधरी, नासिर फारुकी, अबरार हुसैन, जीशान हुसैन, फैजान, फुरकान ,बाल्मीकि समाज सरपंच माननीय डीपी रत्नाकर, विनोद सूद, नैंसी रत्नाकर, गंगाराम ,अभिनव चौहान ,आदि उपस्थित रहे