रिपोर्टर जुगनू खान काशीपुर
ईस्टर पर्व( पुनरुत्थान) दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
काशीपुर मे सभी चर्च में ईस्टर पर्व बहुत ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा प्रभात फेरी निकाली गई आवास विकास स्थित बे द सदा चर्च व कटोरा ताल मै थो डिस्ट चर्च में सैकड़ों मसीही ईसाई समुदाय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया बिशप डी रोज ने कहा पुनरुत्थान दिवस हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इस दिन प्रभु यीशु मसीह ने मृत्यु पर विजय पाई तथा यह दिन हमारे लिए बहुत ही खुशी का दिन कहलाता है प्रभु यीशु मसीह के जी उठने की खुशी में जगह जगह जुलूस व झांकियां और विशेष प्रार्थना सभाएं पूरे देश व अधिकारियों के लिए की जाती है और एक दूसरे को ईस्टर मुबारक कहते हैं मुरादाबाद मैं भी प्रभु यीशु मसीह के जी उठने की खुशी में जुलूस व सुंदर झांकियां निकाली गई जगह जगह फूलों की वर्षा की गई यह पर्व हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के प्रेम को दर्शाता है