Friday, March 29, 2024

Latest Posts

इनवर्टर बैटरा चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

काशीपुर। दुकानदार को बातों में उलझाकर चोरी किया गया इन्वर्टर-बैटरा बरामद कर पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आईटीआई थाना पुलिस के मुताबिक अंकित ग्रोवर पुत्र विनय कुमार ग्रोवर निवासी 106 प्रकाश सिटी काशीपुर ने बीते रोज थाने में तहरीर दी कि उसकी जसपुर खुर्द में प्रथम ऑटोमोटिव सर्विस नाम से इन्वर्टर बैटरी की दुकान है। 27 फरवरी को एक लड़का उसकी दुकान पर इन्वर्टर बैटरी खरीदने के बहाने आया और मोलभाव करने लगा तथा कुछ देर दुकान पर ही रुका। जब मैं दुकान में आये अन्य ग्राहकों से बातचीत करने में व्यस्त हो गया। थोड़ी देर बाद दुकान में चैक करने पर ल्यूमिनस का इन्वर्टर व ओकाया का बैटरा गायब था। जिस सम्बन्ध मे वो लड़का जानकारी कर रहा था और वह लड़का भी गायब हो गया था वही लड़का मेरी दुकान से उक्त इनवर्टर बैटरी  चोर कर ले गया है। जिसे सामने आने पर पहचाना जा सकता है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने चोर को पकड़ने व माल बरामदगी के प्रयास शुरू किये। बीती रात्रि एक व्यक्ति मोटरसाईकिल यामाहा  (UPI5AV-9673) पर इंडियन गैस एजेंसी से जसपुर खुर्द की ओर आते दिखाई दिया जिसे रोक कर चेक किया तो उसकी मोटरसाइकिल पर इन्वर्टर रखा मिला, पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया। शक होने पर सख्ती से पूछताछ की तो उक्त  द्वारा अपना नाम निजाम पुत्र शमशुद्दीन निवासी मोहल्ला महेशपुरा काशीपुर बताया। दौराने पूछताछ निजाम द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा उक्त इन्वर्टर व बैटरा अंकित ग्रोवर की दुकान से चुराया गया था। इन्वर्टर को वह किसी को बेचने जा रहा था। इससे संबंधित बैटरा मैंने छुपा रखा है। जिसे मैं चलकर बरामद करा सकता हूं। निजाम की निशानदेही पर बैटरा भी बरामद कर लिया गया।

इनवर्टर बैटरा चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

काशीपुर। दुकानदार को बातों में उलझाकर चोरी किया गया इन्वर्टर-बैटरा बरामद कर पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आईटीआई थाना पुलिस के मुताबिक अंकित ग्रोवर पुत्र विनय कुमार ग्रोवर निवासी 106 प्रकाश सिटी काशीपुर ने बीते रोज थाने में तहरीर दी कि उसकी जसपुर खुर्द में प्रथम ऑटोमोटिव सर्विस नाम से इन्वर्टर बैटरी की दुकान है। 27 फरवरी को एक लड़का उसकी दुकान पर इन्वर्टर बैटरी खरीदने के बहाने आया और मोलभाव करने लगा तथा कुछ देर दुकान पर ही रुका। जब मैं दुकान में आये अन्य ग्राहकों से बातचीत करने में व्यस्त हो गया। थोड़ी देर बाद दुकान में चैक करने पर ल्यूमिनस का इन्वर्टर व ओकाया का बैटरा गायब था। जिस सम्बन्ध मे वो लड़का जानकारी कर रहा था और वह लड़का भी गायब हो गया था वही लड़का मेरी दुकान से उक्त इनवर्टर बैटरी चोर कर ले गया है। जिसे सामने आने पर पहचाना जा सकता है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने चोर को पकड़ने व माल बरामदगी के प्रयास शुरू किये। बीती रात्रि एक व्यक्ति मोटरसाईकिल यामाहा (UPI5AV-9673) पर इंडियन गैस एजेंसी से जसपुर खुर्द की ओर आते दिखाई दिया जिसे रोक कर चेक किया तो उसकी मोटरसाइकिल पर इन्वर्टर रखा मिला, पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया। शक होने पर सख्ती से पूछताछ की तो उक्त द्वारा अपना नाम निजाम पुत्र शमशुद्दीन निवासी मोहल्ला महेशपुरा काशीपुर बताया। दौराने पूछताछ निजाम द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा उक्त इन्वर्टर व बैटरा अंकित ग्रोवर की दुकान से चुराया गया था। इन्वर्टर को वह किसी को बेचने जा रहा था। इससे संबंधित बैटरा मैंने छुपा रखा है। जिसे मैं चलकर बरामद करा सकता हूं। निजाम की निशानदेही पर बैटरा भी बरामद कर लिया गया।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.