इंश्योरेंस कंपनी का पैसा लेने के लालच में पुलिस को झूठी सूचना देकर गुमराह करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

 

काशीपुर। इन्श्योरेन्स कंपनी का पैसा लेने के लालच में झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से एक टाटा हैरियर कार बरामद की थाना आईटीआई में कार चोरी का खुलासा करते हुए सीओ वीरसिंह ने बताया कि बीती 22 अगस्त को छपरा बिहार निवासी सुंदरम पुत्र इंद्रमोहन ने पुलिस को सूचना दी की उसकी कार संख्या बीआर01एफजे-9881जसपुर खुर्द की माधव विहार कालोनी से चोरी हो गयी है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक आईटीआई के नेतृत्व में वाहन कार बरामदगी हेतु एसओजी व पुलिस की टीम का गठन किया गया। काॅलर द्वारा बताए गए बयानों के आधार पर थाना आईटीआई क्षेत्र, आसपास के थानों व मुरादाबाद, बिजनौर के सीसीटीवी फुटेज, टोल टैक्स बैरियर से प्राप्त जानकारी व सीडीआर आदि चेैक किए गए तो सुंदरम् के बयानों में विरोधाभास मिला। सुंदरम से कड़ी पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि इन्श्योरेन्स कंपनी का पैसा लेने के लालच में उसने झूठी सूचना दी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर नादेही रोड जसपुर से कार बरामद कर उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी ललित बिष्ट, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, पैगा चौकी प्रभारी विजय सिंह, उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार, कां. वीरेंद्र सिंह राणा, कैलाश तोमक्याल, विनय, गिरीश कांडपाल, प्रकाश भोजक, जगदीश पाठक, जितेन्द्र सिंह व उमेश तोमक्याल शामिल रहे

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज ने नए सत्र के विद्यार्थियों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया

चार वर्षीय मासूम के लिए यमराज बना ट्रैक्टर ट्राली , टक्कर से हुई दर्दनाक मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *