आप प्रदेश अध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने काशीपुर पार्टी कार्यालय का किया उद्घाटन
काशीपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने यहां लक्ष्मीपुर पट्टी वार्ड नंबर 12 अंतर्गत मधुबन नगर में आम आदमी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया। तत्पश्चात निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित बैठक श्री बिष्ट की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई, जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी तथा विधानसभा कार्यकारिणी समेत समस्त पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पार्टी आलाकमान के निर्देश पर जिलेवार बैठक की काशीपुर से हुई शुरुआत में अति महत्वपूर्ण विषय को लेकर आयोजित बैठक में निकाय चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई। प्रदेश कार्यकारिणी संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने पार्टी कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव हेतु जीजान से जुटने का आहवान करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियां हर हाल में प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए। जनसाधारण उम्मीद भरी नजरों से आम आदमी पार्टी की ओर देख रहा है और विधानसभा चुनावों की गलती किसी भी दशा में दोहराने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव हेतु जमीनी स्तर पर बड़ी तैयारी की जाए। बैठक में पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार सूबा सिंह, डा. यूनुस चौधरी, शादाब आलम आदि समेत काशीपुर, जसपुर बाजपुर व गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद रहे।