आईजीएल में इथाइलिन आक्साॅइड स्टोरेज में टैंकर भरते समय आपात स्थिति से निपटने का अभ्यास

Spread the love

रिपोर्टर जुगनू खान काशीपुर

आईजीएल में इथाइलिन आक्साॅइड स्टोरेज में टैंकर भरते समय आपात स्थिति से निपटने का अभ्यास

काशीपुर। आईजीएल के फायर सुरक्षा कर्मियों द्वारा परिसर के अति संवेदनशील इथाइलिन आक्साइड स्टोरेज एरिया में आपातकालीन प्लान का अभ्यास किया गया। इस दौरान आपातकालीन साइरन बजने के साथ ही फायर वाहनों व एंबुलेंस ने कार्य शुरु किया। इसके साथ ही दुर्घटना में नियंत्रण के लिए अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अति संवेदनशील इथाइलिन आक्साॅइड क्षेत्र में अभ्यास के लिए सुबह करीब 11.10 बजे जैसे ही साइरन बजा, फायर सर्विस के वाहन व एंबुलेंस ने त्वरित कार्यवाही की। इसके साथ ही कारखाने में जगह-जगह सारे सेवाकर्मी अलर्ट हो गयें। इस दौरान फायर हाइड्रेट सिस्टम से पानी की बौछार से लीकेज नियंत्रित किया गया। यह आपातकालीन अभ्यास गदरपुर से एनडीआरएफ *राष्ट्रीय आपदा राहत बल) की टुकड़ी की मौजूदगी में सफलतापूर्वक किया गया जिसमें रसायन एवं आपात स्थिति से बचाव के लिए मास्क व इथीनीन आक्साॅइड सूट का उपयोग कर इससे महत्व को समझाने का प्रयास किया गया। करीब आधा घंटे के अभ्यास में सभी आपात सेवाकर्मियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। मुख्य नियंत्रक सुधीर अग्रवाल एवं दुर्घटना नियंत्रक डाॅ. आरके शर्मा की देखरेख में आपातकालीन स्थिति से निपटने का अभ्यास किया गया। इस दौरान डीलूज सिस्टम स्वचालित, हाइड्रेंट एवं माॅनीटर का प्रयोग किया गया। अभ्यास के दौरान, आलोक सिंघल, सारंग खाती, हरीश चंद्र मेहरा, अरुनवा सानयाल, योगेन्द्र कुमार सिंह, मनीष श्योराण, विकात चैधरी, रमेश उपाध्याय, क्लेरियेंट आईजीएल (आईजीएल ज्वांइट वेन्चर) से एस. मंजूनाथ, विपुल बेलवाल, शुभम तिवारी, दीपक सक्सेना, क्लेरियेंट ग्लोबल से ग्लोबल आॅपरेशन हैड एरिक, इओडी हैड रिनाल्ड और एनडीआरएफ के 50 जवान आदि समेत कई अधिकारी मौजूद थे। इस अभ्यास के साथ-साथ एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा राहत बल) की टुकड़ी को क्लोरीन टनर में आपातस्थिति से निपटने हेतू क्लोरीन किट के उपयोग का भी अभ्यास सफलतापूर्वक किया गया।

More From Author

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक वर्ष के कार्यकाल में किये जनहितेषी कार्य…राम महरोत्रा

चैती मेले में प्रसाद चढ़ाने गई महिला के गले से हुआ मंगलसूत्र चोरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *