Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर जुगनू खान काशीपुर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक वर्ष के कार्यकाल में किये जनहितेषी कार्य…राम महरोत्रा

काशीपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा शहर की समस्याओं का निवारण न होने पर शासन-प्रशासन पर जमकर निशाना साधा, जबकि कई मामलों में वे धामी सरकार की प्रशंसा करते नजर आए। नगर के आरआर स्क्वायर मॉल में शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान राम मेहरोत्रा ने केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के सहकारी क्षेत्र में किये गये कार्यों की सराहना की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के एक वर्ष के कार्यकाल में किये गये जनहितैषी कार्य गिनाते हुए भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री धामी की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने ऐतिहासिक चैती मेले की दुर्दशा पर दुःख जताते हुए इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि मेले की नीलामी से प्रशासन को करोड़ों रुपये का राजस्व पिछले दो-तीन वर्षों से प्राप्त हो रहा है लेकिन मेला स्थल के रखरखाव पर एक पैसा भी खर्च नहीं किया जा रहा। बारिश के दौरान मेले में व्यापारियों का काफी नुकसान होता हुआ। भाजपा नेता ने कहा कि राजस्व वसूली से मिले पैसे से मेला स्थल का सौंदर्यीकरण किया जाना चाहिए लेकिन नहीं किया जाता। मेले का टेंडर लेने वालों और दुकानदारों को आर्थिक क्षति हो रही है। दुकानदार यहां आने से डर रहे हैं। ऐतिहासिक चैती मेले का स्वरूप सूक्ष्म होता जा रहा है। जो कि अगाध धार्मिक आस्था से जुड़े इस मेले के लिए दुखदाई है।
इधर, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बनाई गई महायोजना 2041को लेकर भी भाजपा नेता ने प्रशासन पर जमकर निशाना साधा। आरोप लगाया कि बगैर किसी रायशुमारी और फिजिकल सर्वे के महायोजना का प्रारूप तैयार कर दिया गया, जिससे उसमें सिर्फ विसंगति के अलावा कुछ भी नहीं है। कहा कि इस बारे में वह मुख्यमंत्री धामी को अवगत करा चुके हैं। आवासीय इलाकों को इस महायोजना में तालाब या कामर्शियल दिखाया गया है। मेहरोत्रा ने बताया कि अब तक 650 से अधिक आपत्ति महायोजना की विसंगतियों को लेकर आ चुकी हैं। साथ ही कहा कि अभी तमाम लोगों को महायोजना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। सर्किल रेट पुनरीक्षित किये जाने पर उन्होंने कहा कि करीब सवा महीने से जारी अधिवक्ताओं की हड़ताल के बारे में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री तक को नहीं बताया। जब उन्होंने मुख्यमंत्री को हड़ताल के बाबत बताया तो वह चौंक गए। उन्होंने कहा कि सर्किल रेट कम कराने को वे प्रयासरत हैं। वार्ता के दौरान ईश्वर चन्द्र गुप्ता, चौधरी समरपाल सिंह, शाहनवाज खान, अजय टंडन, अभिषेक गोयल, राजू सेठी व विपिन अरोरा भी मौजूद रहे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.